15 शानदार रायपुर में घुमने की जगह पहले ही देख ले

यदि आप रायपुर छत्तीसगढ़ में घुमने की जगह की तलास कर रहे है तो आप एकदम सही जगह पर आये है। इस पोस्ट में हम आपको raipur me ghumne ki jagah बताएंगे जहाँ आप अपने पुरे परिवार के साथ घुमने जा सकते है। यहाँ आपको टॉप 15 रायपुर में घुमने की जगह सुझाई जायेगी जिसमे से आप कही भी घुमने जा सकते है।

आपका ज्यादा समय न लेते हुए चलते है रायपुर, छत्तीसगढ़ के उन खूबसूरत पर्यटन स्थल की जानकारी प्राप्त करने की ओर जहाँ आप दोस्तों और अपने परिवार वालों के साथ अपना यादगार पल बिता सकते है। हम आपको उन जगहों की राजधानी रायपुर से दुरी भी बतायेंगे जिससे आप यहाँ बड़ी आसानी से पहुचे पाएंगे।

रायपुर में घुमने की जगह | Raipur me Ghumne ki Jagah

राजधानी रायपुर में पर्यटन के बहुत से खुबसुरत स्थल मौजूद है जहाँ आपको प्रकृति के अनेको झलक देखने को मिल जाते है। यह शहर राज्य का सबसे बड़ा शहर होने के साथ ही राज्य की राजधानी है जिससे यहाँ सरकार द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में खास ध्यान दिया गया है। 

हम आपको उन्ही सबसे ज्यादा रायपुर में घूमें जाने वाली जगहों के बारे में बतायेंगे जिससे की अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ उन स्थलों में जाकर पिकनिक और अनेको तहर की गतिविधियां कर सके। चलिए जानते है raipur me ghumne ki jagah के बारे में जहाँ आप जा सकते है।

1. Mahant Ghasidas Memorial Museum ( 2 km )

हमारा पहला स्थल महंत घासीदास संग्रहालय है जहाँ आपको छत्तीसगढ़ के बहुत से पारम्परिक और सांकृतिक धरोहर देखने को मिलते है। महंत घासीदास संग्रहालय रायपुर से महज 2 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जहाँ आप बड़ी आसानी से पहुच सकते है। यह संग्रहालय छत्तीसगढ़ राज्य की एक धरोहर है जिसे राजा घासीदास ने 1875 में बनवाया था। यहाँ आपको बहुत से पुरातात्विक अवशेष देखने को मिलते है जिसमे पुराने हथियार, प्राचीन सिक्के तथा कई नक्काशी नूमे मुर्तिया। इस संग्रहालय में अभी 17279 तरह के पुरातात्विक अवशेष एवं कलात्मक सामग्रियाँ है जिसे आप यहाँ आने के बाद देख सकते है।

2. Mahakoshal Art Gallery ( 2.2 km )

महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय की तरह इतिहास को समेटे महाकौशल आर्ट गैलरी आपको रायपुर शहर से महज 2 किलोमीटर की दुरी पर देखने को मिलता है। यह भी एक पुरातात्विक संग्रहालय है जहाँ आपको उस समय के बहुत से पुरातात्विक अवशेष देखने को मिलते है। रायपुर शहर के घड़ी चौक के पास स्थित यह आर्ट गैलरी पहले अंग्रेजो का शस्त्रागार हुआ करता था। यह आर्ट गैलरी 150 साल पुराना बताया जाता है जिसमे कई अवशेष है और यह अपने आप में 150 साल के इतिहास को समेटे हुए है। यदि आप इतिहास और पुरातत्व में रूचि रखते है तो यहाँ जा सकते है।  

3. Nandanvan Jungle Safari  ( 28 km )

नंदनवन जंगल सफारी रायपुर में स्थित एक एकलौता ऐसा जू पार्क है जहाँ हर साल लाखो पर्यटक घुमने जाते है यह सफारी रायपुर से मात्र 28 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जहाँ आप यहाँ के जानवर और प्रकृति की खूबसूरती को देखने जा सकते है। यह नंदनवन जंगल सफारी 800 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है जहाँ 130 एकड़ में खंडवा जलाशय है। यहाँ की खूबसूरती दिल को छू देने वाली है। रायपुर के इस नंदन वन जंगल सफारी में आपको 4 तरह के सफारी देखने को मिलते है। साकाहारी वन्यजीव सफारी, भालू सफारी, टाइगर सफारी और शेर सफारी।

4. Shadani Darbar ( 3 km )

अब बात करते है रायपुर के कुछ धार्मिक स्थलों की तो जिसमे सदानी दरबार रायपुर से महज 3 किलोमीटर की दुरी पर देखने को मिल जाता है। यह एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जहाँ आप अपने पुरे परिवार के साथ जा सकते है। सदानी दरबार में आपको बहुत से देवी देवताओं के मंदिर देखने को मिलते है जिसके दर्शन आप कर सकते है। यहाँ बहुत से नक्काशी नुमा मुर्तिया भी बनाई गई है जो अति खुबसूरत दिखाई पड़ते है। यह स्थल रायपुर के निवासियों के लिए एक तीर्थ स्थल से कम नही है। जिसे 18 जनवरी 1988 को अष्टम पीठाधीश्वर सतगुरु संत गोबिंदराम साहिब ने शिलान्यास किया था।

5. Banjari Mata Mandir ( 1.5 km )

उन्ही धार्मिक स्थलों में से एक बंजारी माता मंदिर रायपुर में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है जो रायपुर शहर से महज 1.5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। बताया जाता है की इस मंदिर को बंजारों की टोली द्वारा बनाया गया है। जिसका मुख्य मंदिर रायगढ़ में स्थित है। इस मंदिर के बारे में एक और बात कही जाती है की पहले यह स्थान एक बंजर जमीन हुआ करती थी जिसमे से माँ बंजारी खुद से प्रकट हुई है। जिस कारण माँ बंजारी को स्वयंभू मानी जाती है। आप यहाँ माँ बंजारी देवी के दर्शन करने के लिए आ सकते है।

6. Swami Vivekanand Sarovar (Budha Talab) ( 3 km )

स्वामी विवेकानंद सरोवर रायपुर में स्थित एक प्रमुख पर्यटन केंद्र है जहाँ प्रतिदिन सैकड़ो पर्यटक आते है। यह स्थल रायपुर से महज 3 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जहाँ आप बड़ी आसानी से पहुच सकते है। स्वामी विवेकानंद सरोवर में आपको बहुत से खुबसूरत जगह देखने को मिलते है यहाँ फैला नीला सरोवर आपको एक अलग ही उर्जा प्रदान करती है। सरोवर के पास स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति देखने लायक है मूर्ति की उंचाई लगभग 37 फिल है जो दूर से दिखाई पड़ जाता है। इस सरोवर को लोग बुढा तालाब भी कहते है। यहाँ सुबह लोग रनिंग के लिए आते है और रात को रात की चांदनी को निहारने आप भी यहाँ आते है।

7. MM Fun City ( 22 km )

एम एम फन सिटी रायपुर का एक खुबसूरत वाटर पार्क है जहाँ आपको अनेको वाटर पूल देखने को मिलते है यह वाटर पार्क रायपुर से लगभग 22 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जहाँ आप गर्मियों में अपने दोस्तों या परिवार के साथ घुमने जा सकते है। यह स्थान पिकनिक के लिए भी एक अच्छा विकल्प है जहाँ आप आकर वाटर पार्क का मज़ा ले सकते है। एम एम फन सिटी में आपको ढेरों वाटर पूल्स मिलते है जहाँ आप मनोरंजन कर सकते है जिसमे रैन डांस, वाटर स्लाइड और सुनामी जैसे अनेको वाटर वेव मिलते है। 

इसे भी पढ़ें: Best Water Park in Raipur 2024 जाने कौन से है ये वाटर पार्क।

8. Marine drive ( 4 km )

बुढा तालाब की तरह रायपुर का मरीन ड्राइव स्पॉट भी एक पर्यटन केंद्र है जहाँ आप घुमने जा सकते है। मरीन ड्राइव रायपुर से महज 4 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जिससे आप यहाँ बड़ी आसानी से पहुच सकते है और यहाँ स्थित सरोवर का आनंद उठा सकते है। तालाब के बीचो बीच स्थित भारत का तिरंगा भी अति दर्शनीय है जिसे देखने सैकड़ो लोग यहाँ आते है। इस तिरंगे की ऊँचाई लगभग 269 फिट है और यह ध्वज भारत का पाचवां सबसे ऊँचा ध्वज है। मरीन ड्राइव के पास स्थित तेलीबांधा झील भी एक खुबसूरत स्थल है जहाँ आप घुमने जा सकते है। 

9. Kaushalya Mata Mandir ( 22 )

कौशल्या माता मंदिर भगवान राम की माता का एकमात्र ऐसा मंदिर जो रायपुर में स्थित है। यह मंदिर रायपुर से लगभग 22 किलोमीटर दूर चंद्रखुरी नामक गाँव के पास स्थित है। एक एक धार्मिक स्थल है जहाँ आप अपने पुरे परिवार के साथ घुमने जा सकते है। यह मंदिर माँ कौशल्या को समर्पित है इस मन्दिर का शिलान्यास 2020 में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ भूपेश बघेल द्वारा किया गया था। यह मंदिर सरोवर के बीचो बीच स्थित है और यहाँ रामायण काल के बहुत से चित्रों को दर्शाया गया है। जिसे आप यहाँ आने के बाद देख सकते है। 

10. Shree Ram Mandir ( 500 m )

रायपुर में स्थित माँ कौशल्या के पुत्र श्री राम जी की मंदिर है जो की रायपुर का एक प्रसिद्ध है। यह एक धार्मिक स्थल है जहाँ प्रतिदिन सैकड़ो भक्त आते है। मंदिर की वास्तुकला और नक्काशी अतभुत दिखाई पड़ती है। मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी की सुंदर मूर्ति स्थापित है। साथ ही राम जी के प्रिय भक्त हनुमान जी की भी राम जी के चरणों के पास मूर्ति बनाई गई है। यहाँ मदिर ट्रस्ट द्वारा मात्र 20 रुपय में पेट भर खाना दिया जाता है। जहाँ प्रतिदिन कई लोग भोजन करने आते है। आप भी इस मंदिर में श्री राम जी के दर्शन करने आ सकते है।

11. Energy Park (Urja park) ( 10 km )

एनर्जी पार्क रायपुर में स्थित एक खूबसूरत पार्क है जिसे उर्जा पार्क भी कहा जाता है। यह उर्जा पार्क रायपुर से महज 10 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जहाँ आपने पुरे परिवार के साथ पिकनिक मानाने या एक खुबसूरत यादगार पल बिताने जा सकते है। यहाँ बच्चों के लिए विशेष रूप से मनोरंजन के बहुत के कलाकृतियाँ बनाई गई है जो बच्चो को खुशी प्रदान करते है। पार्क में आपको तरह तरह के खुबसूरत फुल भी देखने को मिलते है जो वातावरण में खुसबू फैलाते है। जिससे की यह raipur me ghumne ki jagah में अपना स्थान बनाती है।

12. Dudhadhari Math 

रायपुर में स्थित दूधाधारी मठ एक धार्मिक स्थल है जहाँ आपको बहुत से धार्मिक मंदिर देखने को मिलते है। जिसमे विशेष रूप से शिव मंदिर है जिसमे सैकड़ो भक्त दूध चढ़ाने आते है। मंदिर की स्थापत्य कला देखने लायक है इस मंदिर की स्थापना 16 वी शताब्दी में बलभद्रदास जी ने की थी। यह एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जहाँ दशहरे के अवशर पर शहर के बहुत से लोग इक्कठा होते है और मंदिर के दर्शन करते है।

13. Hatkeshwar Mahadev Raipur ( 6.5 km ) 

हटकेश्वर महादेव मंदिर रायपुर में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है जहाँ आप अपने दोस्तों के साथ जा सकते है। कहा जाता है की यह एक चमत्कारी मंदिर है इसके बहुत सी कहानिया आपको यहाँ सुनने को मिल जाएँगी। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इस स्थान को हाटकेश्वर घाट के नाम से जाना जाता है। मंदिर के अंदर स्थित भगवान शिव का शिवलिंग अति अतभुत दिखाई पड़ता है। यहाँ आप सावन या महाशिवरात्रि के दौरान आ सकते है महादेव से अपनी मनोकामना मांग सकते है।

14. Rajiv Gandhi Smriti Van ( 13 km )

रायपुर में स्थित राजीव गाँधी स्मृति वन एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है बताया जाता है की इस उद्यान की स्थापना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के याद में बनाया गया था। जो 1991 में राजीव गाँधी के हत्या के बाद अस्तित्व में आई है। यह एक पर्फेक्ट जगह है पिकनिक मानाने के लिए यहाँ आप अपने दोस्तों के साथ आकर पार्क में घूम सकते है और प्रकृति के सुंदर नजारों का लुफ्त उठा सकते है। यहाँ आपको सरोवर देखने को मिल जायेगा जिसमे आप नौका विहार का भी आनंद उठा सकते है। इसके अलावा यहाँ आपको बहुत से मनोरंजन के चींजे देखने को मिलते है जो आपको आनंद की अनुभूति प्रदान करती है।

15. Ghatarani Waterfall ( 77 km )

रायपुर से लगभग 77 किलोमीटर की दुरी पर स्थित घटारानी वॉटरफॉल और मंदिर एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। जहाँ आपको एक बार जरुर जाना चाहिए क्योकि यहाँ आपको वः सब देखने को मिल जायेगा जो आप किसी पर्यटन स्थल में खोजते है। जैसे यहाँ स्थित माँ घटारानी देवी माँ दुर्गा को समर्पित है जिसके आप दर्शन कर सकते है और यहाँ एक खुबसूरत वॉटरफॉल मौजूद है जिसमे आप जलप्रपात का आनंद उठा सकते है। इसके आलावा घने जंगल है जिसमे प्रकृति की खूबसूरती देख सकते है और पहाड़ो में ट्रैकिंग कर सकते है। यह सभी चीज आपको एक ही स्थान में देखने को मिलते है जिससे की यह स्थान रायपुर में घुमने की जगह में एक पर्फेक्ट जगह है।

इसे भी पढ़ें:  Best Waterfall Near Raipur वो भी 100 किमी के अंदर 2024


मुझे आशा है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा जिसमे हमने रायपुर में घुमने की जगह के बारे में जाना है। यदि आप यहाँ कैसे पहुचे सोच रहे है तो आप यहाँ किसी भी तरीके से पहुच सकते है आपको बस, ट्रेन मिल जायेंगे जिसे आप यहाँ आसानी से पहुच सकते है। मेरे द्वारा बताई गई raipur me ghumne ki jagah रायपुर के लोगों द्वारा हर साल घूमी जाती है। इसलिए आप बिना चिंता किये यहाँ पहुच सकते है।

My name is Vijay Nirmalkar, and I love to travel and write about the beautiful places and culture of Chhattisgarh. I enjoy helping others discover the wonders of this state through simple and easy-to-understand stories. My goal is to make learning about and exploring Chhattisgarh fun for everyone.

Leave a comment