तो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस नये पोस्ट में. यदि आप रायपुर शहर के निवासी है और आप यहाँ इस गर्मियों के दिनों में राहत पाने के लिए किसी अच्छे और बजट वाले वाटर पार्क की तलाश में है तो मैंने रायपुर में स्थित वाटर पार्क आपके लिए सुझाई है जहाँ आप जा सकते है और इस गर्मी से राहत भी पा सकते है. मै बात कर रहा हु water world water park raipur की जो रायपुर का सबसे सस्ता और शानदार वाटर पार्क है.
चलिए आपको इस वाटर वर्ल्ड वाटर पार्क रायपुर के शानदार गतिविधियों से अवगत कराते है जिससे की आप यहाँ जाने का प्लान बना सके. और अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक खूबसूरत यादगार पल बिता सके.
Water World Water Park Raipur | वाटर वर्ल्ड वाटर पार्क रायपुर
वैसे तो रायपुर में बहुत से बड़े और शानदार वाटर पार्क है लेकिन वाटर वर्ल्ड वाटर पार्क रायपुर का सबसे सस्ता और मनोरंजन गतिविधियों से भरा खूबसूरत वाटर पार्क है. जहाँ आपको बहुत से वाटर स्लाइड्स देखने को मिलते है जहाँ पहुचना भी बहुत आसन है. वाटर वर्ल्ड वाटर पार्क रायपुर से महज 8 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जिससे की आप यहाँ बड़ी आसानी से पहुच सकते है और इस वाटर पार्क के शानदार मनोरंजन गतिविधियों का आनंद उठा सकते है.
इस वाटर पार्क में आपको एम एम फन सिटी वाटर पार्क और वंडर लैंड वाटर पार्क के तरह ही बहुत से वाटर स्लाइड्स देखने को मिलते है जिसमे आप बहुत से मनोरंजन गतिविधियों का आनंद उठा सकते है जैसे – रेन डांस, वेव पूल, और किड्स जोन एरिया के साथ स्विमिंग पूल, वॉटर स्लाइड, स्प्लैश पैड, इसमें फ्लोटिंग, बाथिंग, स्विमिंग, वाटर प्लेग्राउंड, और लेज़ी रिवर जैसे बहुत से मनोरंजन एरियाज देखने को मिलते है जो आपको एक शानदार पल देती है।
इस वाटर पार्क में आपके सेफ्टी का भी बहुत ध्यान रखा जाता है यहाँ स्थित लाकर में आप अपने कीमती सामान को रख सकते है. वाटर पार्क में आपके पहनने के लिए एक अलग से टी-शर्ट दी जाती है जिसे पहनकर आप वाटर पार्क के अंदर जाकर यहाँ के सभी वाटर स्लाइड्स का आनंद उठा सकते है. सभी स्लाइड्स में आपको बहुत ही मज़ा आने वाला है लोग यहाँ हरसाल ऐसे ही मस्ती और परिवार के साथ खुशनुमा पल बिताने आते है.
अब आपको water world water park raipur के बारे में बहुत कुछ जानकारी प्राप्त हो गई होगी. जिससे की आप यहाँ आने का मन बना रहे होंगे लेकिन यदि आप इसके tickets price के बारे में सोच रहे है तो चलिए आपको water world water park raipur tickets के बारे में भी बता देते है जिससे की आप यहाँ अपने बजट के अनुसार आ सकें.
Water World Raipur Ticket Price
वाटर वर्ल्ड रायपुर की टिकट प्राइस दुसरे वाटर पार्क की तरह नही है यहाँ की कीमते बहुत कम है जिससे की यहाँ कम बजट वाले लोग भी आ सकते है और इस शानदार वाटर वर्ल्ड वाटर पार्क रायपुर का लुफ्त उठा सकते है. तो देर किस बात की चलिए इसके प्राइस सूची के बारे में भी जान लेते है.
Day | Family (Per Head) | Stag (Per Head) |
Weekdays (Monday-Friday) | ₹400 | ₹450 |
Weekends (Saturday, Sunday) & Public Holidays | ₹500 | ₹550 |
साथ ही यहाँ आपको 3 फिट से कम बच्चो के लिए एंट्री फ्री की गई है जिससे की आप अपने बच्चों के साथ भी यहाँ आकर मनोरंजन भरे गतिविधियों का आनंद उठा सकते है.
इसे भी पढ़ें: Best Water Park in Raipur 2024 जाने कौन से है ये वाटर पार्क।
चलिए यहाँ के कुछ प्रश्नों के जवाब भी जान लेते है जो आपके द्वारा पूछे जाते है.
वाटर वर्ल्ड वाटर पार्क कहाँ स्थित है?
वाटर वर्ल्ड वाटर पार्क आपको छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में देखने को मिल जाता है जहाँ आप बड़ी आसानी से पहुच सकते है और इस वाटर पार्क के मनोरंजन गतिविधियों का आनंद उठा सकते है.
वाटर वर्ल्ड वाटर पार्क रायपुर से कितने किलोमीटर दूर है?
वाटर वर्ल्ड वाटर पार्क आपको रायपुर शहर से महज 8 किलोमीटर की दुरी पर देखने को मिल जाता है. जहाँ मनोरंजन के बहुत से गतिविधियां करने को मिल जाती है.
वाटर वर्ल्ड वाटर पार्क में क्या है?
वाटर वर्ल्ड वाटर पार्क रायपुर में आपको बहुत सी वाटर स्लाइड्स देखने को मिल जाती है जिसमे आप मनोरंजन कर सकते है जैसे की आपको यहाँ रेन डांस, वेव पूल, और किड्स जोन एरिया के साथ स्विमिंग पूल, वॉटर स्लाइड, स्प्लैश पैड, इसमें फ्लोटिंग, बाथिंग, स्विमिंग, वाटर प्लेग्राउंड, और लेज़ी रिवर जैसे बहुत से मनोरंजन एरियाज देखने को मिलते है जो आपको एक शानदार पल देती है।
वाटर वर्ल्ड वाटर पार्क रायपुर कैसे पहुचे?
वाटर वर्ल्ड वाटर पार्क पहुचना बहुत ही आसान है यह वाटर पार्क आपको रायपुर से महज 8 किलोमीटर की दुरी पर देखने को मिलता है जिससे की आप यहाँ सड़क मार्ग द्वारा बस, कार, बाइक जैसे निजी वाहन द्वारा पहुच सकते है यदि आप दुसरे जिले के निवासी है तो आपको सबसे पहले रायपुर रेलवे स्टेशन पहुचकर वहां से टैक्सी द्वारा पहुचना होगा.
निष्कर्ष
यदि आप रायपुर शहर के निवासी है और आप यहाँ एक शानदार वाटर पार्क की तलाश में है तो water world water park raipur में स्थित एक खूबसूरत और शानदार वाटर पार्क है जिसकी कीमते बहुत ही सस्ती देखने को मिलती है. जिससे की आप यहाँ अपने पुरे परिवार के साथ आ सकते है और मनोरंजन भरी गतिविधियों का आनंद उठा सकते है. तो अभी जाइये इस वाटर पार्क और फुल मस्ती कीजिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ.
मिलते है आपसे किसी ऐसे ही शानदार स्थल की जानकारी के साथ, यदि आपको यह हमारा पोस्ट पसंद आया हो तो कमेंट में जरुर बताइए. ऐसे ही छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल की जानकारी के लिए साईट के homepage पर जाकर सर्च करें. जय जोहर जय छत्तीसगढ़.