तो दोस्तों क्या आप भी छत्तीसगढ़ के निवासी है और इस शानदार मौसम में किसी वॉटरफॉल की खूबसूरती का आनंद उठाना चाहते है. तो आज फिर मै आपके लिए एक खुबसूरत वॉटरफॉल लाया हु जहाँ की खूबसूरती देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है. मै बात कर रहा हु kutan nala waterfall की जो एक शानदार अद्वितीय प्राकृतिक स्थल है जहाँ की खूबसूरती यहाँ आने वाले पर्यटकों और लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है.
आज हम आपको इस अद्वितीय प्राकृतिक वॉटरफॉल कुटन नाला वॉटरफॉल के बारे में बतायेंगे जहाँ आप जा सकते है और अपने पुरे परिवार और दोस्तों के साथ एक यादगार पल बिता सकते है. हम आपको इस स्थल की खुबसूरती के साथ यहाँ कैसे पहुचे और क्या क्या कर सकते है सबके बारे में पूर्ण जानकारी देंगे. इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें और इस अद्वितीय स्थल की सैर करें.
Article Highlights
Category | Details |
Name | Kutan Nala Waterfall |
Location | District – Baloda Bazar, Chhattisgarh |
Distance | 42 km from District |
Height | 20 Fit |
Best Time to Visit | Monsoon Season |
Kutan Nala Waterfall | कुटन नाला वॉटरफॉल
यह प्राकृतिक स्थल आपको छत्तीसगढ़ के बलोदा बाज़ार जिले के अंतर्गत देखने को मिल जाता है. जिससे की आप यदि इस शहर के निवासी है तो आपको इस कुटन नाला वॉटरफॉल के बारे में पता ही होगा. यह वॉटरफॉल आपको जिला मुख्यालय बलोदा बाज़ार से 42 किलोमीटर और कसडोल तहसील से महज 12 किलोमीटर की दुरी पर देखने को मिल जाता है. जिससे की आप यहाँ बड़ी आसानी से पहुच सकते है और इस अद्वितीय प्राकृतिक वॉटरफॉल का आनंद उठा सकते है. यह कुटन नाला वॉटरफॉल बलोदा बाज़ार के बारनवापारा अभयारण्य के पास देखने को मिल जाता है. कहते है की इसी अभयारण्य से इस खूबसूरत स्थल का निर्माण हुआ है. आपको कुटन नाला वॉटरफॉल की ऊंचाई 20 फिट देखने को मिल जाती है जिससे की यहाँ आने के बाद जलप्रपात का पूरा लुफ्त उठाया जा सकता है. |
यह प्राकृतिक स्थल आपको छत्तीसगढ़ के बलोदा बाज़ार जिले के अंतर्गत देखने को मिल जाता है. जिससे की आप यदि इस शहर के निवासी है तो आपको इस कुटन नाला वॉटरफॉल के बारे में पता ही होगा. यह वॉटरफॉल आपको जिला मुख्यालय बलोदा बाज़ार से 42 किलोमीटर और कसडोल तहसील से महज 12 किलोमीटर की दुरी पर देखने को मिल जाता है. जिससे की आप यहाँ बड़ी आसानी से पहुच सकते है और इस अद्वितीय प्राकृतिक वॉटरफॉल का आनंद उठा सकते है.
यह कुटन नाला वॉटरफॉल बलोदा बाज़ार के बारनवापारा अभयारण्य के पास देखने को मिल जाता है. कहते है की इसी अभयारण्य से इस खूबसूरत स्थल का निर्माण हुआ है. आपको कुटन नाला वॉटरफॉल की ऊंचाई 20 फिट देखने को मिल जाती है जिससे की यहाँ आने के बाद जलप्रपात का पूरा लुफ्त उठाया जा सकता है.
यह जलप्रपात आपको एक छोटे से गाँव में देखने को मिलता है जिसका नाम बकला तथा बोरसी है. यह आपको तहसील कसडोल से 12 किलोमीटर के अंदर देखने को मिल जाता है. यहाँ आपको प्रकृति के बहुत से खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलते है चाहे बात करू वॉटरफॉल की या यहाँ बने खूबसूरत कुंड की सब आपको प्रकृति के करीब लाने का काम करते है.
इस वॉटरफॉल के पास ही आपको एक शानदार कुंड भी देखने को मिल जाता है जिसकी गहराई बहुत ज्यादा बताई जाती है. यहाँ यदि आप आये तो इस कुंड में स्नान करना ना भुलें और ध्यान रखें की यह कुंड अति गहरा है जिससे की यदि आपको तैरना नही आता तो कुंड के अंदर ना जाना ही आपके लिए सही रहेगा.
आपको बता दू की kutan nala waterfall एक प्राकृतिक स्थल होने के साथ एक खूबसूरत पिकनिक स्पॉट भी है जहाँ की खूबसूरती आपको प्राकृतिक शांति प्रदान करती है. यहाँ आप बहुत से खूबसूरत गतिविधियों का आनंद उठा सकते है जो आपके पुरे परिवार और दोस्तों को एक यादगार पल देता है.
Kutan Nala Waterfall Photos
अब चलिए जान लेते है की यहाँ आने के बाद आप अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ क्या क्या कर सकते है.
इसे भी पढ़ें: Delari Waterfall Raigarh (देलारी वॉटरफॉल) शहर का प्राकृतिक स्थल
यहाँ करने लायक चीजें
यदि आप kutan nala waterfall आते है तो आप यहाँ बहुत से शानदार चीजें कर सकते है जो आपके पुरे परिवार और दोस्तों एक सुंदर यादें देगा. चलिए जानते है की आप कुटन नाला वॉटरफॉल आकर कौन कौन सी चीजों का लुफ्त उठा सकते है.
जलप्रपात का सुंदर दृश्य: बलोदा बाज़ार जिले में स्थित कुटन नाला वॉटरफॉल की ऊंचाई 15 से 20 फिट की होने के कारण इस जलप्रपात का सुंदर दृश्य देखने को मिलता है। प्राकृतिक रूप से निर्मित इस जलप्रपात की सुंदर जलधाराए आपको मंत्रमुग्ध करती है। जलप्रपात में स्नान: इस जलप्रपात में आप स्नान का भी आनंद उठा सकते है लगभग 20 फिट की ऊंचाई से गिरती इस जलप्रपात के नीचे स्नान करना एक अद्वितीय अनुभव से कम नही जिसे आप अपने दोस्तों के साथ अवश्य करें। पिकनिक मनाना: यहाँ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ आकर पिकनिक का भी आनंद उठा सकते है। सुंदर प्राकृतिक जलधारा के पास बैठ आप पिकनिक का आनंद उठा कर एक शानदार यादें बना सकते है। बस ध्यान रखें के जलप्रपात में किसी तरह की गंदगी ना हो। ट्रैकिंग: जलप्रपात ऊंचे पहाड़ के उपर होने के कारन ट्रैकिंग के सौकिनो के लिए यह स्थन एक ट्रैकिंग प्लेस भी बन जाता है जिसमे आप पहाड़ के उपर चढ़कर इसका आनंद उठा सकते है। सड़क से आपको लगभग 1.5 किलोमीटर की चढाई करनी पडती है. बस आप यदि यहाँ आये तो अपनी सुरक्षा का ध्यान अवश्य रखें। |
अब आपके मन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा की यहाँ कैसे पहुचे? तो चलिए इसके बारे में भी कुछ जानकारी दे देते है.
कुटन नाला वॉटरफॉल कैसे पहुचे?
यदि आप kutan nala waterfall कैसे पहुचे सोच रहे है तो आप यहाँ केवल सड़क मार्ग से पहुच सकते है यदि आप जिले के निवासी है तो आप यहाँ आसानी से पहुच सकते है लेकिन यदि आप दुसरे जिले के है तो आपको अपने जिले से ट्रेन मार्ग से बलोदा बाज़ार पहुचना होगा फिर वहां से कसडोल आकर इस कुटन नाला वॉटरफॉल तक बड़ी आसानी से पहुच सकते है, यहाँ कार भी आ सकती है लेकिन पूरी तरह नही थोड़ी सी आपको ट्रैकिंग करनी होती है जिससे आप यहाँ पहुच सकते है.
निष्कर्ष
मैं आपको सिर्फ यदि कहना चाहता हु की यदि आप इस अद्वितीय स्थल की सैर करने का मन बना रहे है तो यह स्थल सचमे आपको एक यादगार पल देगा जो आपके पुरे परिवार और दोस्तों को हमेशा याद रहेगा. यह kutan nala waterfall आपको भिन्न भिन्न गतिविधियों का आनंद करने का मौका प्रदान करता है जो वाकई व्यस्त जीवन सैली से बेहतर है. इसलिए यहाँ आइये और इस प्राकृतिक स्थल की सैर करें.