MM Fun City Water Park Raipur ( Time & Price )

तो, दोस्तों कहीं आप भी गर्मी रायपुर शहर में एक शानदार जगह की तलाश में है तो मै लेकर आ गया हु रायपुर में गर्मियों के दिन घुमने के लिए एक मस्त जगह जहाँ आप अपने पुरे परिवार और दोस्तों के साथ फुल मजे कर सकते है। मै बात कर रहा हु mm fun city water park raipur की जहाँ आपको एक खुबसूरत वाटर पार्क देखने को मिल जाता है। यहाँ आप बहुत सी मनोरंजन की गतिविधियों का अपने दोस्तों के साथ लुफ्त उठा सकते है।

तो देर किस बात की आइये दोस्तों आपको mm fun city raipur के बारे में पुरे जानकारी देने के साथ इस जगह की सैर कराते है। ताकि आप यहाँ जाने से पहले जगह के बारे में अच्छे से जान सके और मस्ती करने का प्लान बना सकें।

Highlights

Place NameMM Fun City Water Park Raipur
AddressVillage – Baktara Godhi Road,Raipur (C.G.) 492101 – INDIA
Tour PlaceWater Park
Opening Time10:30 AM to 06:30 PM
Site LinkMMFUNCITY.COM

MM Fun City Water Park Raipur | एम एम फन सिटी रायपुर

रायपुर में स्थित एम एम फन सिटी वाटर पार्क रायपुर का सबसे बड़ा वाटर पार्क है जहाँ प्रतिदिन लोग जाते है। इस वाटर पार्क में ज्यादातर गर्मियों के मौसम में भीड़ देखी जाती है। यहाँ आपको वाटर पार्क में तरह तरह के वाटर स्लाइड्स देखने को मिलते है जो यहाँ आने वाले सभी पर्यटकों और लोगों को तरह तरह के मनोरंजन के गतिविधियां कराती है। यह एम एम फन सिटी वाटर पार्क रायपुर से महज 20 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है इससे की आप यहाँ बड़ी आसानी से किसी भी यात्रा के साधन द्वारा पहुच सकते है।

गरमीयों के दिनों में आप सब अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ यहाँ आकर एक शानदार पल बिता सकते है। इस वाटर पार्क में आपको तरह तरह की सुविधाए देखने को मिलती है जिसके कारन यह वाटर पार्क एक सुरक्षित और शानदार स्थल बन जाता है। 

चलिए आपको इस एम एम फन सिटी वाटर पार्क का पूरा टूर कराते है, जिससे की आप इस वाटर पार्क के बारे में अच्छे से जान सके। यहाँ आपको छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों सभी के लिए टिकट देखने को मिलते है जिसे आप अंदर आने से पहले ले सकते है।

वाटर पार्क के अंदर आने के बाद आपको वाटर ड्रेस दी जाती है जिसे आपको पहनना होता है। यहाँ आपने सामान की सुरक्षा के लिए लाकर सुविधा दिया गया है जिसमे आप अपने कीमती सामान रख सकते है। आप यहाँ अपने फ़ोन पर्स और जरुरी सामान अवश्य रखें। क्योकि वाटर एरियाज में यह चीजें खराब हो सकती है।

जैसे ही हम एम एम फन सिटी वाटर पार्क के वाटर ग्राउंड में आते है हमे बहुत से वाटर स्लाइड्स देखने को मिलते है। आप यहाँ अपने पसंदीदा जगह पर जाकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ मजे कर सकते है या फिर आप इन सभी जगहों का एक एक करके मजे ले सकते है। यह सभी स्नान आपको फुल मस्ती प्रदान करता है।

Also Read: Best Water Park in Raipur 2024 जाने कौन से है ये वाटर पार्क।

MM Fun City Water Park Play Areas

इस वाटर पार्क में आपको स्विमिंग पूल, वॉटर स्लाइड, स्प्लैश पैड, इसमें फ्लोटिंग, बाथिंग, स्विमिंग, वाटर प्लेग्राउंड, और लेज़ी रिवर जैसे वाटर प्ले एरिया होते हैं. इसके अलावा वाटर पार्क में कई तरह की एक्टिविटीज़ होती हैं अन्य जैसे कि रेन डांस, वेव पूल, और किड्स जोन एरिया भी मौजूद होते है जो बच्चों को भी मनोरंजन से भर देती है। आप इन सभी स्लाइड्स का मज़ा एक एक कर ले सकते है ये आपके पुरे परिवार के लिए एक मजेदार पल होगा जो आपके पुरे परिवार को याद रहेगा।

बहुत से लोग रायपुर में best water park in raipur सर्च करते रहते है तो मै उनको बता दू की mm fun city water park raipur में स्थित रायपुर शहर का सबसे बड़ा वाटर पार्क है। जो आपको वाकई एक शानदार पल आपके पुरे परिवार संग बिताने का मौका देता है। 

अब जानने है एम एम फन सिटी वाटर पार्क टिकेट प्राइस के बारे में जिससे आपको यहाँ आने में मदद मिलेगी। आप यहाँ अपने दोस्तों के साथ बजट बनाकर आ सकते है। यहाँ की कीमते वैसे तो ज्यादा नही है यहाँ की मनोरंजक गतिविधियों के मुकाबले लेकिन फिर भी मैंने नीचे mm fun city water park raipur ticket price दी है जिसे आप देख सकते है।

MM Fun City Water Park Raipur Ticket Price

DayFamily (Per Head)Stag (Per Head)
Weekdays (Monday-Friday)₹550₹650
Weekends (Saturday, Sunday) & Public Holidays₹600₹700

Additional Notes:

  • Children below 2.75 feet in height usually have free entry.
  • Discounts might be available for groups or during certain promotions.

For the most accurate and current information, please visit the official MM Fun City website or contact them directly.

अंत में बस मै यही कहना चाहता हु की यह वाटर पार्क आपको अपने पुरे परिवार और दोस्तों के साथ एक यादगार पल देता है जिसे आप यहाँ आकर महसूस कर सकते है। रायपुर में गर्मियों के दिनों में एक बेहतर जगह की तलाश में है तो यह एम एम फन सिटी वाटर पार्क रायपुर आपके लिए एक अच्छा स्थान हो सकता है। रायपुर में स्थित होने के कारन यहाँ आप बड़ी आसानी से पहुच सकते है आप यहाँ बस के द्वारा तथा बाइक के द्वारा बड़ी आसानी से पहुच सकते है।

अब चलिए इन्हें के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के जवाब जानने की कोशिश करते है जो ज्यादातर लोग पूछते है।

1. Mm Fun City Water Park Raipur opening time today

Mm fun city water park raipur opening time is 10:30 AM to 06:30 PM

2. Mm Fun City Water Park Raipur Ticket Price

MM Fun City Raipur tickets are cheaper on weekdays (₹550/family, ₹650/stag) than on weekends (₹600/family, ₹700/stag).

My name is Vijay Nirmalkar, and I love to travel and write about the beautiful places and culture of Chhattisgarh. I enjoy helping others discover the wonders of this state through simple and easy-to-understand stories. My goal is to make learning about and exploring Chhattisgarh fun for everyone.

Leave a comment