तो दोस्तों क्या आप भी छत्तीसगढ़ के निवासी है और इस शानदार मौसम में किसी वॉटरफॉल की खूबसूरती का आनंद उठाना चाहते है. भले ही आप कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, खरसिया और रायगढ़ के निवासी हो यहाँ पहुचना बेहद आसान है. मै बात कर रहा हु delari waterfall raigarh की जहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती यहाँ आने वाले लोगों को मंत्रमुग्ध करती है.
तो देर किस बात की चलिए आपको इस delari waterfall raigarh की प्राकृतिक खूबसूरती से अवगत कराते है. जिससे आपको इस वॉटरफॉल के बारे में पता चल सकें. हम इस पोस्ट में देलारी वॉटरफॉल की खूबसूरती के अलावा वहां कैसे पहुचे, क्या क्या कर सकते है के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे. जो आपको इस वॉटरफॉल के करीब होने का एहसास दिलाएगी.
Article Highlights
Category | Details |
Name | Delari Waterfall |
Type | Waterfall |
Location | District – Raigarh, Chhattisgarh |
Distance | 15 Km to 20 Kms |
Height | 20 Fit |
Best Time to Visit | Monsoon Season |
Delari Waterfall Raigarh | देलारी वॉटरफॉल रायगढ़ छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में स्थित देलारी वॉटरफॉल एक खूबसूरत प्राकृतिक वॉटरफॉल है जहाँ की खूबसूरती यहाँ आने वाले पर्यटकों को मोहित करती है. यह वॉटरफॉल रायगढ़ जिले से महज 15 से 20 किलोमीटर की दुरी पर देखने को मिलता है. जहाँ आप बड़ी आसानी से पहुच सकते है और इस शानदार पर्यटन स्थल की सैर कर सकते है.
देलारी वॉटरफॉल रायगढ़ शहर से 15 से 20 किलोमीटर की दुरी पर देखने को मिलता है और यह वॉटरफॉल पहाड़ी के ऊपर और घने जंगलों के बीच देखने को मिलता है जिसके कारन यह स्थल ट्रैकिंग के सौकिनो के लिए भी उपयुक्त स्थान बन जाता है. प्राकृतिक स्थल और खूबसूरत वॉटरफॉल के अलावा यहाँ और भी बहुत से खूबसूरत दृश्य देखने को मिलते है जो आपको इस स्थल का दीवाना बना देगी.
चाहे बात करे सुबह की प्यारी किरनों की जो वॉटरफॉल की सुन्दरता में चार चाँद लगती है या पक्षियों की चह-चहाहट की जो यहाँ आने वालो लोगो को एक मधुर संगीत सुनाती है. जब यहाँ आप अपने दोस्तों के साथ आते है तो delari waterfall जिसका ऊंचाई सिर्फ 20 फिट है जिसके नीचे खड़े होकर वॉटरफॉल का आनंद लेना एक सुखत अनुभव है.
Delari Waterfall Photos
नीचे मैंने देलारी वॉटरफॉल की फोटोज दी है जिसे आप देख सकते है और इस स्थल की सैर करने का प्लान बना सकते है.
अब चलिए जान लेते है की यहाँ आने के बाद आप अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ क्या क्या कर सकते है.
यहाँ करने लायक चीजें
यदि आप delari waterfall raigarh आते है तो आप यहाँ बहुत से शानदार चीजें कर सकते है जो आपके पुरे परिवार और दोस्तों एक सुंदर यादें देगा. चलिए जानते है की आप देलारी वॉटरफॉल रायगढ़ आकर कौन कौन सी चीजों का लुफ्त उठा सकते है.
जलप्रपात का सुंदर दृश्य: देलारी वॉटरफॉल की ऊंचाई 15 से 20 फिट की होने के कारण इस जलप्रपात का सुंदर दृश्य देखने को मिलता है। प्राकृतिक रूप से निर्मित इस जलप्रपात की सुंदर जलधाराए आपको मंत्रमुग्ध करती है।
जलप्रपात में स्नान: इस जलप्रपात में आप स्नान का भी आनंद उठा सकते है लगभग 20 फिट की ऊंचाई से गिरती इस जलप्रपात के नीचे स्नान करना एक अद्वितीय अनुभव से कम नही जिसे आप अपने दोस्तों के साथ अवश्य करें।
पिकनिक मनाना: यहाँ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ आकर पिकनिक का भी आनंद उठा सकते है। सुंदर प्राकृतिक जलधारा के पास बैठ आप पिकनिक का आनंद उठा कर एक शानदार यादें बना सकते है। बस ध्यान रखें के जलप्रपात में किसी तरह की गंदगी ना हो।
ट्रैकिंग: जलप्रपात ऊंचे पहाड़ के उपर होने के कारन ट्रैकिंग के सौकिनो के लिए यह स्थन एक ट्रैकिंग प्लेस भी बन जाता है जिसमे आप पहाड़ के उपर चढ़कर इसका आनंद उठा सकते है। सड़क से आपको लगभग 1.5 किलोमीटर की चढाई करनी पडती है. बस आप यदि यहाँ आये तो अपनी सुरक्षा का ध्यान अवश्य रखें।
इसे भी पढ़ें:
Jharjhara Mata Waterfall : एक शानदार मंदिर वॉटरफॉल
Best Waterfall Near Raipur वो भी 100 किमी के अंदर 2024
अब आपके मन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा की यहाँ कैसे पहुचे? तो चलिए इसके बारे में भी कुछ जानकारी दे देते है.
देलारी वॉटरफॉल रायगढ़ कैसे पहुचे?
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित देलारी वॉटरफॉल जो शहर से 15 से 20 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. यहाँ पहुचने के लिए आपको बाइक या कार या फिर बुकिंग बस का सहारा लेना पड़ेगा क्योकि यहाँ सार्वजनिक बसे नही चलिए यहाँ आपको सिर्फ अपने निजी वाहनों से आना पड़ेगा. वॉटरफॉल का रास्ता थोड़ा कच्चा है लेकिन यहाँ पहुचा जा सकता है.
अन्य बड़े शहरों से देलारी वॉटरफॉल की दुरी
- बिलासपुर से: 165-170 किमी
- जांजगीर-चांपा से: 125-130 किमी
- खरसीया से: 50-55 किमी
- रायगढ़ से: 15-20 किमी
- कोरबा से: 110-115 किमी
निष्कर्ष
अब आपको देलारी वॉटरफॉल रायगढ़ के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो गई होगी जिससे की आप इस अद्वितीय प्राकृतिक स्थल की सैर करने का प्लान बना रहें होंगे. हम आशा करते है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा. यदि हां को कमेंट में जरुर बताइए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि वो लोग भी delari waterfall raigarh के बारे में जान सके. ऐसे ही छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के बारे में जानने के लिए हमे फॉलो करें.