Best Waterfall Near Raipur वो भी 100 किमी के अंदर 2024

तो कैसे हो दोस्तों, क्या आप भी रायपुर शहर के पास इस मानसून के मौसम में एक खूबसूरत प्राकृतिक वॉटरफॉल की तलाश में है। जहाँ आप अपने पुरे परिवार के साथ जाकर एक शानदार पल बिता सके, तो यह पोस्ट सिर्फ आप के लिए ही है। जिसमे आप हम आपको Best waterfall near raipur within 100 kms के स्थलों नाम बताएँगे जो वाकई एक शानदार स्थल है।

राजधानी रायपुर के पास स्थित यह जलप्रपात आस पास के लोगो के अपनी ओर आकर्षित करती है। हर साल इस प्राकृतिक स्थल की सैर करने के लिए दूर दूर से पर्यटक आतें है। यहाँ आप जलप्रपात की प्रक्रितक नज़ारे को देखने के साथ साथ बहुत से साहसी गतिविधियों का भी आनंद ले सकते है। तो देर किस बात की चलिए जानते है वह कौन से वॉटरफॉल है जो रायपुर के समीप स्थित है।

 Best Waterfall Near Raipur Within 100 kms

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जहाँ से लगभग 100 किलोमीटर के अंदर स्थित वॉटरफॉल के बारे में आज हम जानेंगे। जहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती यहाँ आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। लोग यहाँ आकर प्रकृति के इस खूबसूरत स्थल में सौन्दर्य को देख मोहित हो जाते है। आप यहाँ अपने दोस्तों और परिवार के साथ जाकर एक खूबसूरत पल बिता सकते है। चलिए जानते है Best waterfall near raipur within 100 kms की सूची को जहाँ आपलोग जायेंगे:

  • Ghatarani waterfall ( 77 Km )
  • Jharjhara Mata Waterfall ( 75 Km )
  • Jatmai Waterfall ( 84 Km )
  • Chingra pagar waterfall ( 83 Km )
  • Gajpalla waterfall ( 86 Km )
  • Dhaskund waterfall ( 93 Km )
  • Narhara waterfall ( 96 Km )
  • Ghatarani Waterfall ( 77 Km )

1. Ghatarani Waterfall ( 77 Km )

रायपुर शहर के पास स्थित घटारानी वॉटरफॉल अपने खुबसूरत वॉटरफॉल के लिए प्रसिद्ध है यहाँ आपको शानदार वॉटरफॉल देखने को मिलता है जहाँ आप प्राकृतिक नज़ारे का भी आनंद उठा सकते है। रायपुर शहर से लगभग 77 किलोमीटर की दुरी पर स्थित घटारानी वॉटरफॉल मानसून के दौरान घुमा जाने वाला सबसे अच्छा जलप्रपात है। यहाँ आपको जलप्रपात के अलावा एक प्रसिद्ध मंदिर भी देखने को मिलता है जिसके कारण यह जलप्रपात जानी जाती है। माँ घटारानी मंदिर यहाँ स्थित देवी मंदिर है जहाँ लोग माँ के दर्शन के लिए भी आते है। जिससे यह स्थल पर्यटन स्थल होने के साथ ही एक खूबसूरत धार्मिक स्थल भी बन जाता है।

2. Jharjhara Mata Waterfall ( 75 Km )

रायपुर शहर से लगभग 73 किलोमीटर की दुरी पर स्थित झरझरा जलप्रपात अपने खूबसूरत जलप्रपात की खूबसूरती के लिए जाती जाती है। इस स्थल को लोग झरझरा माता वॉटरफॉल के नाम से जानते है जहाँ आपको धार्मिक महत्त्व भी देखने को मिलता है। यहाँ की खूबसूरत प्राकृतिक जलधारा मोहित करने वाली है साथ में देवी मंदिर होने के कारण यह स्थल धार्मिकता से परिपूर्ण हो जाता है। पर्यटक यहाँ की वादियों के साथ जलप्रपात और देवी दर्शन के लिए आते है।

3. Jatmai Waterfall ( 84 Km )

रायपुर के 100 किलोमीटर के अंदर स्थित जतमाई वॉटरफॉल एक खूबसूरत स्थल है जहाँ आपको शानदार जलप्रपात की नज़ारे देखने को मिलते है। यहाँ भी आपको माँ जतमाई की प्रसिद्ध मंदिर देखनो को मिलती है जिसकी मान्यता बहुत ज्यादा है लोग यहाँ देवी दर्शन के लिए भी आते है। जतमाई जलप्रपात रायपुर से करीब 84 किलोमीटर की दुरी पर देखने को मिल जाता है जहाँ जलप्रपात घने जंगल के बीचों बीच स्थित है जिससे यह स्थल पर्यटकों को बहुत पसंद आती है। लोग यहाँ ट्रैकिंग कर जलप्रपात के पास पहुचकर इसकी प्राकृतिक खूबसूरती को देख थकान से राहत पाते है। जिससे की यह स्थल Best waterfall near raipur कहलाता है।

4. Chingra Pagar Waterfall ( 83 Km )

चिंगरा पगार वॉटरफॉल रायपुर से 83 किलोमीटर की दुरी पर देखने को मिलता है। और यह जलप्रपात अपने 100 फिट ऊंचे जलप्रपात के लिए प्रसिद्ध है। लोग यहाँ की प्राकृतिक नज़ारे को देखने के लिए हर साल मानसून के मौसम में पहुचते है। यहाँ आने वाले पर्यटक जलप्रपात के सुंदर नज़ारे को देख मंत्रमुग्ध हो जाते है जलप्रपात की ऊंचाई 100 फिट होने के कारण लोगों को ऐसा प्रतीत होता है की मानो जलप्रपात की धारा आसमान से गिर रही हो। इस मनमोहक दृश्य को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुचते है।

5. Gajpalla waterfall ( 86 Km )

रायपुर शहर से 86 किलोमीटर की दुरी पर स्थित यह जलप्रपात अपने खूबसूरत जलप्रपात के लिए प्रसिद्ध है। घने जंगलों के बीच में स्थित यह जलप्रपात पर्यटकों को आकर्षित करती है। लोग यहाँ प्राकृतिक स्थल की सैर करने के साथ ट्रैकिंग और कैम्पिंग करने के लिए आते है। जलप्रपात का सुहावना दृश्य आपको बरसात के दिनों में ज्यादा देखने को मिलता है। इसलिए यहाँ बरसाल या मानसून के समय आना सही माना जाता है। 

6. Dhaskund waterfall ( 93 Km )

धसकुंद जलप्रपात रायपुर शहर से 100 किलोमीटर के अंदर देखने को मिलता है और यह जलप्रपात चिंगरा पगार जलप्रपात की तरह ही अपने 100 फिट ऊँचे जलप्रपात के लिए जानी जाती है। आप यहाँ धसकुंद वॉटरफॉल के 100 फिट ऊँचे जलधारा को देखने आ सकते है। यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती यहाँ आने वाले सभी लोगों को आकर्षित करती है। यहाँ आपको हरे भरे घने जंगल देखने को मिल जाते है जिससे की यह स्थल एक खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में जानी जाती है। यहाँ लोग ट्रैकिंग और कैम्पिंग भी करते है।

7. Narhara waterfall ( 96 Km )

नरहरा वॉटरफॉल रायपुर के पास स्थित बेस्ट वॉटरफॉल नियर रायपुर की सूची में अपना स्थान बनाती है। यह जलप्रपात आपको रायपुर से 96 किलोमीटर की दुरी पर देखने को मिलता है। यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को बहुत पसंद आती है लोग यहाँ इस जलप्रपात में स्नान करने के अलावा बहुत सी साहसी गतिविधियों का आनंद लेने के लिए आते है। जलप्रपात घने जंगल में होने के कारन पर्यटक यहाँ ट्रैकिंग और कैम्पिंग का भी आनंद उठाते है। नरहरा वॉटरफॉल की ऊंचाई लगभग 20 फिट है और यहाँ लोग बरसात के दौरान आना पसंद करते है। यहाँ आपको बहुत से मंदिर भी देखने को मिल जाते है जिससे की यह स्थल एक धार्मिक स्थल भी बन जाता है। जहाँ आप अपने पुरे परिवार के साथ आ सकते है।

कैसे पहुचे?

यहाँ पहुचना बहुत ही आसन है आप सड़क मार्ग द्वारा बड़ी आसानी से पहुच सकते है या फिर आप ट्रेन मार्ग से भी बड़ी आसानी के साथ यहाँ पहुचकर इस अद्वितीय प्राकृतिक स्थल की सैर अपने पुरे परिवार और दोस्तों के साथ कर सकते है। यह सभी स्थल Best waterfall near raipur within 100 kms की सूची में अपना नाम रखते है। 

अंत में मै बस यही कहना चाहता हु की यदि आप रायपुर के 100 किलोमीटर के भीतर एक खूबसूरत जलप्रपात की तलाश में है तो यह सूची आपके लिए है जिसमे आप अपने करीबी वॉटरफॉल तक पहुचकर जलप्रपात के प्राकृतिक नज़ारे का आनंद उठा सकते है। आपको यह पोस्ट कैसे लगी कमेंट में जरुर बताये और यदि हमसे कोई जगह मिस हुई है तो भी जरुर बताइए। 

My name is Vijay Nirmalkar, and I love to travel and write about the beautiful places and culture of Chhattisgarh. I enjoy helping others discover the wonders of this state through simple and easy-to-understand stories. My goal is to make learning about and exploring Chhattisgarh fun for everyone.

Leave a comment