Bubble Island Park Bilaspur (Price & Time)

यदि आप बिलासपुर में रहते हैं और आप इस साल गर्मियों के दिनों में अपने दोस्तों तथा परिवार वालों के साथ एक यादगार पल बिताना चाहते हैं तो मैं आपके लिए बिलासपुर में स्थित बाबर आईलैंड वॉटर पार्क के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में भी है जिसे आप पढ़कर वहां अपने दोस्तों तथा परिवार वालों के साथ जाकर एक खूबसूरत पल बिता सकते हैं। 

यदि आप इस गर्मी के मौसम में राहत की तलाश में है और आप बिलासपुर छत्तीसगढ़ में है तो मैं आपको एक बेहतरीन एडवेंचर से भरे वाटर पार्क के बारे में बताने जा रहा हूं जहां आप अपने पूरे परिवार तथा दोस्तों के साथ जाकर इस गर्मी से राहत पा सकते हैं और साथ ही एक रोमांचक यादगार पल अपने परिवार के साथ बिता सकते हैं।

चलिए बिना देरी किए हम जानते हैं बबल आइलैंड वाटर पार्क बिलासपुर के बारे में:-

बबल आइलैंड बिलासपुर | Bubble Island Park Bilaspur

बबल आईलैंड पार्क बिलासपुर में स्थित बिलासपुर के लोगों के लिए तथा पर्यटकों के लिए एक रोमाच का खजाना है। आप यहां आप गर्मियों से दूर अपने दोस्तों तथा परिवार वालों के साथ मजे कर सकते हैं। इस वाटर पार्क में आपको बहुत से मजेदार फन एडवेंचरस चीज देखने को मिलती है। जो आपके यहां आने के बाद सरप्राइज करेगा।

सच में बबल आईलैंड पार्क बिलासपुर में आने के बाद यहां की सस्ती कीमतों में आप बहुत से मजेदार एडवेंचरस चीज कर सकते हैं। यकीन मानिये यहाँ आने के बाद आप एक अलग ही मस्ती की दुनिया में खो जायेंगे। यहाँ आप तरह तरह की मजेदार फन कर अपने दोस्तों के साथ खूबसूरत लम्हे बनायेंगे।

Big Water Park in Bubble Island Bilaspur

यहां आपको एक बड़ा वाटर पार्क देखने को मिलता है जिसमें दूर-दूर से आए लोग मजेदार एडवेंचरस फन करते हैं। इसमें आपको बड़ी-बड़ी वॉटर स्लाइड और रैन डांस तथा सुनामी देखने को मिलती है जो लोगों को एक एडवेंचरस फन प्रदान करती हैं। लोग यहां इसी के कारण भारी संख्या में बबल आईलैंड पार्क बिलासपुर आते हैं।

Amusement Parks in Bubble Island Bilaspur

यह सिर्फ एक वाटर पार्क ही नही है बल्कि यहाँ आपको बहोत से अलग अलग parks मिलते है जहाँ आप अलग अलग की चीजें कर सकते है आप यहाँ आपको खाने के लिए भी तरह तरह के items मिलते है जिसे आप परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते है।

Locker in Bubble Island Park Bilaspur

बिलासपुर के इस बबल आइलैंड वाटर पार्क में आपको लाकर की सुविधा भी मिल जाती है जिससे आपका सामान की सुरक्षा बढ़ जाती है। जिससे की आपकी सभी चीजें सुरक्षित रहती है। इसलिए बबल आइलैंड सुरक्षा के मामले में भी जाना जाता है।

इसके अलावा भी यहाँ आपको 

Z Force Ride

Giant Frisbee Ride

Sky Screamer Ride

Super Splash Mountain

जैसे बहुत से adventures चीजें देखने को मिलती है जिसे आप यहाँ आने के बाद कर सकते है।

इसे भी देखें: घुनघुट्‌टा डैम अंबिकापुर पर्यटन का खज़ाना

Bubble island Bilaspur timing | बबल आइलैंड बिलासपुर का समय

यहाँ यदि आप आने का प्लान बना रहे है तो आपको बबल आइलैंड पार्क खुलने का समय पता होना चाहिए जिससे हमने नीचे इसके खुलने का समय दिया है। जिसे आप देख सकते है और अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ यहाँ आकर खूबसूरत पल बिता सकते है।

दिन (Day)समय (Timing)
सोमवार (Monday)10:00 AM – 6:30 PM
मंगलवार (Tuesday)10:00 AM – 6:30 PM
बुधवार (Wednesday)10:00 AM – 6:30 PM
गुरुवार (Thursday)10:00 AM – 6:30 PM
शुक्रवार (Friday)10:00 AM – 6:30 PM
शनिवार (Saturday)10:00 AM – 6:30 PM
रविवार (Sunday)10:00 AM – 6:30 PM

बबल आइलैंड टिकट कीमत | Bubble island Bilaspur Ticket Price in hindi

यदि आप यहाँ आते है तो आपको पता होना चाहिए की बबल आइलैंड वाटर पार्क बिलासपुर के टिकट कितनी है ताकि आप यहाँ अपने बजट के हिसाब से आ सके यदि नही है तो चिंता न करें मैंने नीचे बबल आइलैंड बिलासपुर की सभी कीमतों को दी है जिसे आप देख सकते है।

दिन (Day)टिकट मूल्य (Ticket Price)

सोमवार – शुक्रवार (Mon-Fri)

बच्चे (Kids) – ₹550

वयस्क (Adult) – ₹660

शनिवार – रविवार (Sat-Sun)

बच्चे (Kids) – ₹600

वयस्क (Adult) – ₹700

Bubble Island Bilaspur Ticket Price Booking

यदि आप बबल आइलैंड पार्क बिलासपुर जाना चाहते है और आप सोच रहे है की आप इसे घर बैठे बुक करना चाहते है तो यह मुमकिन नही है बबल आइलैंड पार्क आपको कोई भी ऑनलाइन तरीके से बुक करने का आप्शन नही देता आपको पार्क में आकर खुद ही टिकट बुक करना होगा। शायद भविष्य में आपको यह ऑनलाइन method मिल जाये लेकिन अभी इसका official site नही बना है।

Watch this video for more info:

How to reach Bubble Island Water Park 

यहाँ पहुचने के लिए मैंने नीचे आपको कुछ यात्रा के विकल्प सुझाये है जिसकी मदद से आप वहां बड़ी आसानी से पहुंच कर अपने पूरे परिवार के साथ adventures fun कर सकते हैं। 

सड़क मार्ग द्वारा – सड़क मार्ग की सहायता से बड़ी आसानी से bubble island bilaspur जा सकते हैं आप अपने बाइक कर या बस से यहां पहुंचकर अपने पूरे परिवार के साथ adventures fun कर सकते हैं। 

रेल मार्ग – रेल मार्ग की सहायता से भी बिलासपुर पहुंचकर bubble island park bilaspur लिए जा सकते हैं यहां पहुंचने के लिए आपको बहुत से रेल मार्ग मिल जाएंगे जिससे आप यहां पहुंच सकते हैं। 

मैं आपको यह दोनों ही यात्रा की सुझाव दूंगा जिससे की आप बड़ी आसानी से यहाँ पहुच सकते है चाहे तो आप हवाई जहाँज की भी सहायता से यहाँ पहुच सकते है लेकिन मैंने इसे सभी के हिसाब से बताया है जिससे यहाँ कोई भी पहुच सकता है।

निष्कर्ष

मैं आपको यह ही कहना चाहूँगा की यदि आप बिलासपुर जिले के निवासी है या इसके पास रहते है तो आपको इस जगह एक बार Bubble Island Park Bilaspur जरुर जाना चाहिए आप यहाँ अपने पुरे परिवार तथा दोस्तों के साथ जा सकते है यहां पहुंचकर अपने पूरे परिवार के साथ adventures fun कर सकते हैं। 

मुझे आशा है की यह ब्लॉग पोस्ट आपको पसंद आई होगी और आप इस पोस्ट को पढ़कर bubble island bilaspur के बारे में जान पाए होंगे यदि हाँ तो हमे कमेंट में अपना अनुभव shere करना न भूलें।

My name is Vijay Nirmalkar, and I love to travel and write about the beautiful places and culture of Chhattisgarh. I enjoy helping others discover the wonders of this state through simple and easy-to-understand stories. My goal is to make learning about and exploring Chhattisgarh fun for everyone.

Leave a comment