5 महीने में बच्चा वाले बूटीपाली बाबा के दावें की सच्चाई

क्या 5 महीने में बच्चा पैदा हो सकता है, क्या मात्र 10 मिनट में गर्भ धारण किया जा सकता है, इसी तरह का दावा कर रहे है एक बाबा, जो साइंस को भी गलत साबित करते नगर आ रहे है, क्या है सच, क्या है झूठ, आइये जानते है इस पोस्ट में। यह बात है butipali mahasamund की जहाँ के बाबा जो बैगा है और यह सब दावा कर रहे है।

आपने इनके बारे में कही सुना होगा की butipali baiga निसंतान दंपतियों को सन्तान देते है, आज हम इनके ही बारे में जानेंगे की कैसे बाबा लोगों को सन्तान देते है या यु कहें अपनी सिद्धि से प्रदान करते है।

Butipali Baiga Mahasamund | बूटीपाली वाले बाबा

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में रहने वाले एक बाबा की जिन्हें बैगा भी कहा जाता है, इनका नाम, श्री पीताम्बर दास है, जो ग्राम बूटीपाली के निवासी है, यह दावा करते है की यहाँ आने वाले निसंतान दम्पति को 10 मिनट में गर्भ धारण हो जायेगा, चाहे आपकी शादी हुए, 5 साल, 10 साल, या फिर 50 साल ही क्यों ना हो गये हो, आपको पुत्र की प्राप्ति हो जाएगी।

Butipali Mahasamund: बाबा का द्वारा कहना है की यहाँ केवल निसंतान दम्पति का इलाज ही नही होता, अगर आपको अन्य कोई भी बीमारी या तकलीफ हो, यहाँ उनका भी निवारण किया जाता है। कई लोगों का मन्ना है की यहाँ आने के बाद उनकों सचमे फायदा हुआ है तो, कई लोग इसे अभी भी अंधविश्वास मान रहे है, आपका क्या मानना है कृपया हमे कमेंट में जरुर बताए।

आखिर गर्भधारण कैसे होता है

जानते है, आखिर कैसे महिला को गर्भधारण कराया जाता है, लोग बताते है की बाबा के पास जाने के बाद वो उनको एक नीबू को काटकर, एक भाग में हुड्हल का फुल रखकर हुन्हे खिलते है और दूसरा भाग उनके हाथ में रखते है।

उस नीबू को मंत्रो से अभिमंत्रित कर दिया जाता है, और उसी क्षण 10 से 15 मिनट के अंदर महिला को गर्भ धारण कराया जाता है, अब यह कितना सच है वहां जाने वाले लोग ही जाने।

सोनोग्राफी में बच्चा दिखने का दावा

Butipali baba mahasamund: बाबा एक और दावा करते है जिसमे यदि आप गर्भधारण के बाद, बाबा से बिना पूछे सोनोग्राफी करवाने जाते है तो आपको पेट में कुछ भी नही दिखेगा. साथ ही यदि आप बाबा के आज्ञा के बाद सोनोग्राफी करायेंगे तो आपको वहां बच्चा दिख जायेगा।

इसके आलावा यह भी बोलते है की बच्चा कब जन्म लेगा कैसा होगा, कब चलने लगेगा इसका भी समय बताते है, यह बात सचमे अविस्मरणीय है। इसपे बाबा कहते है यह सब माँ बूढी माई के आज्ञा से होता है, जो माँ कहती है मै लोगों को वैसा ही कहता हु।

Butipali Baiga ki Kahani | बूटीपाली बैगा की कहानी

अब जानते है, आखिर बाबा को यह सिद्धि कैसे प्राप्त हुई, इस्पे बाबा कहते है जब वह गाय चराने गये थे, तो उन्हें माँ अपने साथ घने जंगल में ले गई और 7 दिन तक अपने पास रखा, उनके घरवालों को बाबा वहां बेहोस मिले थे, तब से उन्हें यह सिद्धि प्राप्त है।

जैसे ही बाबा के बारे में लोगों को पता चला लोग भारी संख्या में पुत्र की प्राप्ति के लिए यहाँ पहुच रहे है, लोग घंटो लंभी लाइनों में लगे हुए है, अब यह ऊन लोगों की बाबा के ऊपर आस्था है जिसके कारण लोग यहाँ अपनी समस्या लिए आए है।

लेकिन यह बात साइंस के ऊपर सवाल पैदा कर रही है की आखिर यह कैसे हो सकता है, यह तो बस लोगों की मान्यता है। अब कितना सच है लोग वहां जाने वाले जाने, मै तो आपसे यही कहूँगा की यदि आपकी मान्यता है तो आप वहां जा सकते है। यदि नही है तो कृपया ना जाये।

मुझे आशा है की आपको हमारा यह पोस्ट जो butipali baiga mahasamund के उपर है आपको पसंद आया होगा। यदि आपको बाबा के बारे में इस पोस्ट से जानकारी मिली होगी तो कृपया हमे कमेन्ट में जरुर बताए और हा यदि आप वहां गये है या जाने का प्लान बना रहे है तो कृपया अपना अनुभव यहाँ आकर जरुर शेयर करें।

बूटीपाली वाले बाबा कहा रहते है?

बूटीपाली वाले बाबा छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में रहते है ग्राम बूटीपाली के मूल निवासी है।

बूटीपाली बैगा का नाम क्या है?

बूटीपाली वाले बाबा का नाम पीताम्बर दास है। जो महासमुंद के बूटीपाली गाँव में रहते है।

My name is Vijay Nirmalkar, and I love to travel and write about the beautiful places and culture of Chhattisgarh. I enjoy helping others discover the wonders of this state through simple and easy-to-understand stories. My goal is to make learning about and exploring Chhattisgarh fun for everyone.

Leave a comment