यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी है, तो आपने कुवारी माता कातरो के बारे में अवश्य सुना होगा। यह माता नवरात्रि के अवसर पर ज्यादा प्रचलित होती है आपने इनके बारे में youtube, instagram, facebook जैसे अन्य बड़े सोशल मीडिया में जरुर देखा होगा। आप हम आपको इस पोस्ट में kuwari mata katro के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे जो durg chhattisgarh में रहती है।
चलिए katro wali mata कहें जाने वाली देवी के बारे में जानते है। जो आज के समय में हर जगह प्रचलित है, जानेंगे पूर्ण रूप से कुंवारी माता कातरो की कहानी जिसके लिए आप हमारे साथ बने रहे।
Kuwari Mata Katro | कुंवारी माता कातरो दुर्ग
आज पुरे छत्तीसगढ़ में कुवारी माता के नाम से प्रसिद्ध कातरो नामक गाँव में निवास करने वाली देवी दुर्ग जिले के अंतर्गत आती है। कुंवारी माता के नाम से प्रचलित देवी का असली नाम आपको सायद ही पता होगा। इनका असली नाम विनेश्वरी साहू है, और इनकी माता का नाम पियरी साहू है। माँ बेटी दुर्ग जिले के कातरो नामक छोटे से गाँव में रहते है।
कातरो गाँव दुर्ग जिले में महज 15 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है, जहाँ आप बड़ी आसानी से किसी भी यात्रा के साधन द्वारा पहुच सकते है और माँ कुवारी देवी के दर्शन कर सकते है। नवरात्री के दौरान यहाँ भारी भीड़ देखि जाती है लोग यहाँ kuwari mata katro के दर्शन करने के लिए आते है।
कुंवारी माता नवरात्रि के समय अपने पेट के ऊपर जलते कलश के ज्योत को प्रज्वलित रखती है। यह जितना सुनने में अजीब लग रहा है यदि आप इसे देखेंगे तो आप कुंवारी माता के इस कठोर तप को समझ पाएंगे। कुवारी माता अपने पेट के ऊपर इस ज्योत को 9 दिनों तक बिना कुछ खाए पिए रखती है। जिसके कारण इनको कुवारी माता कहते है।
यदि आप नवरात्रि के अवसर पर यहाँ आयेंगे तो आपको यह दृश्य देखने को मिल जायेगा। आप यहाँ आयेंगे तो कुंवारी माता के घर स्थित माँ दुर्गा के मंदिर में दर्शन करना मत भूलियेगा।
Kuwari Mata Katro ki Kahani | कुंवारी माता कातरो की कहानी
आइये जानते है कुवारी माता के नाम से प्रसिद्ध कातरो की कुवारी लडकी के बारे में।
Kuwari Mata Katro Durg History in hindi : कुंवारी माता जिनका असल नाम विनेश्वरी साहू है, जो कातरो नामक एक छोटे से गाँव में रहती है इनकी माता जी का नाम पियारी साहू है। जो माँ दुर्गा की बहुत बड़ी भक्त है।
कुवारी माता की माँ पियारी साहू जो दुर्गा माँ की बड़ी भक्त है पहले से ही अपने घर माँ दुर्गा की पूजा करती आ रही है। जिसके कारण विनेश्वरी साहू को भी अपने माँ की तरह माँ दुर्गा के प्रति आश्था है। विनेश्वरी की माँ बताती है की विनेश्वरी को मात्र 12 वर्ष की आयु से माता आ रही है।
लेकिन 2012 में जब विनेश्वरी के उपर माता आई तो लोगों के विनेश्वरी के बारे में पता चला। कम उम्र से माता आने और माता के प्रति विनेश्वरी की आस्था ने लोगो में कुवारी माता के नाम को प्रचलित किया।
कुंवारी माता की माँ पियारी साहू को दुसरे माताओं की तरह अपने बेटी की अच्छी घर में शादी का सपना था। लेकिन उनका यह सपना, सपना ही रख गया जब से लोगो को कुंवारी माता के बारे में पता चला है लोग इन्हें माँ दुर्गा का प्रतिक मानते है जिसके कारण इनकी शादी नही हो रही। और विनेश्वरी साहू भी अपने शादी के लिए कोई बात नही कर रही वह अपने जीवन को माँ दुर्गा के लिए न्योछावर करना चाहती है।
इसे भी पढ़ें: 5 महीने में बच्चा वाले बूटीपाली बाबा के दावें की सच्चाई
कुवारी माता तक कैसे पहुचे?
कुवारी माता तक पहुचने के लिए कई तरह के विकल्प है जिसकी सहायता से आप कुवांरी माता तक पहुच सकते है। यहाँ पहुचने के लिए यात्रा के बहुत से माध्यम है जिससे आप यहाँ पहुच कर कुंवारी माता से मिल सकते है। चाहें आप बस से, कार से, बाइक से या फिर ट्रेन की सहायता से पहुच सकते है।
कुवारी माता को कुवारी माता क्यों कहते है?
बचपन से ही कुंवारी माता को माता आती है और माँ दुर्गा के ऊपर अटूट आस्था होने के कारण इनकी शादी नही हुई है जिससे यह अभी तक कुमारी है इस कारण से इनको कुवारी माता कहते है।
कुमारी माता कातरो कौन है?
कुंवारी माता कातरो में रहने वाली एक साधारण लड़की है जिसके ऊपर माँ दुर्गा आती है। हर नवरात्रि के अवसर पर कुवारी माता अपने ऊपर ज्योत प्रज्वलित करती है। कुवारी माता दुर्ग जिले के कातरो नामक गाँव की रहने वाली है।
कुवारी माता क्यों प्रसिद्ध है?
कुंवारी माता के ऊपर बचपन से माँ दुर्गा आ रही है। और यह माँ दुर्गा की बहुत बड़ी भक्त है जिसके कारण कुवारी माता माँ दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के 9 दिन तक बिना कुछ खाए अपने पेट के ऊपर ज्योत प्रज्वलित करती है, इस कारण कुवारी माता प्रसिद्ध है।
इस तरह के प्रश्न ज्यादातर लोग पूछते है जिसके कारण इसके बारे में बताना अति आवश्क था। मेरे द्वारा दिया गया यह उत्तर आपको पसंद आया हो।
हम आशा करते है की यह पोस्ट जो kuwari mata katro के ऊपर है आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल की सहायता से आपको कुंवारी माता कातरो के बारे में पता चला होगा। यदि हाँ तो कृपया हमे कमेन्ट में अपना अनुभव शेयर करना ना भूलें। हम आपको कमेन्ट का इन्तेजार करेंगे। अपना ख्याल रखें छत्तीसगढ़ की ऐसी अनोखी कहानिया और स्थलों के बारे में जानने के लिए वेबसाइट पर visit करें।
#kuwarimata #katrowalimata #chhattisgarh #durgnews #durgama #cgcitytour