टॉप 10 बेमेतरा में घुमने की जगह : Bemetara Tourist Places

हेल्लो दोस्तों, छत्तीसगढ़ के जिलों के खूबसूरत स्थल के बारे में जानने के लिए हमारे पेज पर आने के लिए आपका धन्यवाद. आज हम आपको छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बारे में बताने वाले है इस पोस्ट में सिर्फ आपको Bemetara tourist places के बारे में बतायेंगे ताकि आप यहाँ के उन शानदार और खूबसूरत स्थल की सैर कर सकें.

यहाँ हम बेमेतरा में घुमने की जगह में आपको प्राचीन स्थलों से लेकर bemetara picnic spot के स्थलों के बारे में भी बतायेंगे जहाँ आप जाकर प्रकृति के सुंदर नज़रो का लुफ्त उठा सकते है. चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए जानते है की वह कौन से खुबसूरत स्थल है जिसे आप बेमेतरा जिले में अपने पुरे परिवार के साथ घूम सकते है.

Bemetara Tourist Places | बेमेतरा में घुमने की जगह

यहाँ आपको बेमेतरा पर्यटन स्थल की सभी जानकारी देखने को मिलेगी जिसके हम आज आपको बेमेतरा के टॉप 10 पर्यटन स्थल के बारे में बतायेंगे जहाँ आप जा सकते है. ये सभी स्थल आपको बेमेतरा जिले से 50 किमी के अंदर देखने को मिल जाएगी जिससे की आप यहाँ बड़ी आसानी से पहुच सकते है और इन स्थल की सैर कर सकते है.

1. Maa Bhadrakali Mandir

बेमेतरा जिले में स्थित माँ भद्रकाली मंदिर यहाँ के स्थानीय निवासियों के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल है. यह मंदिर विशाल आकार में निर्मित है जिसे आप दूर से ही देख सकते है. माँ भद्रकाली मंदिर बेमेतरा जिले के अंदर ही स्थित है जिससे बेमेतरा से इस मंदिर की दुरी महज 500 मीटर हो जाती है. प्रतिदिन यहाँ सैकड़ो भक्त माँ भद्रकाली के दर्शन के लिए आते है और माँ भद्रकाली से अपनी मनोकामना मांगते है. यह स्थल बेमेतरा जिले का एक मुख्य पर्यटन और धार्मिक स्थल है जिससे आपको यहाँ अवश्य जाना चाहिए.

2. Shree Hanuman Mandir

यह मंदिर आपको बेमेतरा में ही माँ भद्रकाली मंदिर के सामने ही देखने को मिल जाता है. इस मंदिर को सभी लोग दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के नाम से जानते है. इस मंदिर की मान्यता बहुत अधिक है क्योकि बहुत से हनुमान भक्त यहाँ प्रतिदिन आकर सुबह और शाम को हनुमान चालीसा का पाठ करते है. यहाँ हनुमान जयंती और अन्य धार्मिक पर्व में बहुत से अनुष्ठान भी किये जाते है जिससे आपको इस दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के दर्शन एक बार जरुर करने चाहिए.

3. Siddhi Mata Mandir Bemetara

बेमेतरा जिले में स्थित यह सिद्धि माता मंदिर भी एक तीर्थ स्थल है जहाँ लोग प्रतिदिन माँ देवी के दर्शन के लिए जाते है. यह सिद्धि माता मंदिर बेमेतरा से लगभग 15 किलोमीटर की दुरी पर देखने को मिल जाता है जिससे की आप बड़ी आसानी से यहाँ पहुच सकते है और इस धार्मिक स्थल की सैर कर सकते है. सिद्धि माता मंदिर की रूपरेखा काफी भव्य रूप से निर्मित है यहाँ लोग मंदिर की सुंदर आकृति और वास्तुकला देख माँ देवी से स्नेह और श्रध्दा रखते है. सिद्धि माता मंदिर में एक प्रथा बहुत पहले से चली आ रही है जिसमे लोग अपनी मनोकामना के लिए यहाँ बकरे की बली देते है हलाकि यह प्रथा अभी क़ानूनी रूप से बंद है लेकिन फिर भी लोग मंदिर से दूर इस प्रथा को करते है.

4. Sita Devi Mandir Devarbija

बेमेतरा जिले के देवरबिजा गाँव में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर जिसे सिता देवी मंदिर कहते है. यह मंदिर आपको बेमेतरा जिले से मात्र 15 किलोमीटर की दुरी पर देखने को मिल जाती है. यहाँ आपको माँ सीता की सुंदर प्रतिमा के साथ ही बहुत से अन्य देवी देवताओ की भी भव्य मंदिर देखने को मिलते है जिसके दर्शन आप यहाँ आने के बाद कर सकते है. मंदिर के बारे में स्थानीय लोग बताते है की यह मंदिर बहुत पुरानी है और साथ ही प्राचीन महत्त्व भी रखती है. 

इस मंदिर को भी देखें: सियादेवी वॉटरफॉल एवं मंदिर की पूरी जानकारी एक अतभुत स्थल

5. Maa Mahamaya Mandir Saja 

बेमेतरा जिले में साजा ग्राम में भी आपको माँ महामाया देवी की एक प्राचीन मंदिर देखने को मिलती है जिसका महत्त्व माँ भद्रकाली मंदिर के जैसे ही है. यह मंदिर आपको बेमेतरा जिले से लगभग 15 किलोमीटर की दुरी पर देखने को मिल जाता है. यहाँ लोग प्रतिदिन माँ महामाया देवी के दर्शन के लिए आते है. साथ ही यह मंदिर माँ दुर्गा को समर्पित है. साजा के इस माँ महामाया मंदिर में नवरात्री के समय बहुत भीड़ देखने को मिलती है. लोग दूर दूर से माँ महामाया के इस मंदिर के दर्शन करने के लिए आते है.

इसे भी जरुर पढ़ें: 15 शानदार रायपुर में घुमने की जगह पहले ही देख ले

6. Karokanya Mandir

बेमेतरा जिले में स्थित माँ कारोकन्या मंदिर एक प्रसिद्ध मंदिर है यह मंदिर आपको बेमेतरा जिले के बेरला ग्राम में देखने को मिल जाता है बताया जाता है की इस मंदिर की मान्यता बहुत अधिक है क्योकि इस मंदिर को कुवारी कन्या के रूप में जाना जाता है. जिससे स्थानीय लोगों के लिए यह कारोकन्या मंदिर अत्यंत महत्वपूर्ण है और नवरात्री में यहाँ भारी भीड़ देखि जाती है. मंदिर के गर्भगृह में आपको 4 देवियों के सुंदर प्रतिमा देखने को मिलते है जो है – माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती, माँ दुर्गा और माँ काली. जिससे यह मंदिर एक धार्मिक स्थल बन जाता है.

7. Shiv Mandir Dahi Mahi

शिव मंदिर बेमेतरा जिले में स्थित एक पवित्र धार्मिक स्थल है. यह मंदिर आपको बेमेतरा जिले से 19 किलोमीटर की दुरी पर ग्राम दही माहि में देखने को मिलता है. मंदिर के अंदर आपको भगवान शिव की सुंदर प्रतिमा देखने को मिलती है और मंदिर भी आपको भव्य रूप से निर्मित दिखाई देता है. मंदिर के अंदर विराजमान इस शिवलिंग के बारे माँ कहा जाता है की यह तीन भागों में विभाजित है जिसे ब्रम्हा, विष्णु और महेश कहते है. लोग इस मंदिर में सावन के दौरान भारी संख्या में पहुचते है और भगवान शिव के इस अद्वितीय मंदिर के दर्शन करते है.

8. Juni Talab Bemetara

यदि आप बेमेतरा में घुमने की जगह की तलाश में है तो यह जुनी तालाब जिसे जुनी सरोवर भी कहते है एक सुंदर स्थल है जो एक धार्मिक स्थल होने के साथ ही खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है. यह स्थल आपको बेमेतरा में ही देखने को मिल जाता है. यहाँ सरोवर में आपको नीली पानी अद्वितीय नज़ारा प्रस्तुत करती है पास में हरी भरे पेड़ पौधे और पर्यटकों को लुभाने वाले खुबसूरत चित्र इस स्थल की सुन्दरता में चार चाँद लगाती है. जिससे की यह स्थल बेमेतरा पर्यटन स्थल का एक खूबसूरत स्थल और घुमने की जगह बन जाता है.

9. Baherghat Lavatara

बेमेतरा से लगभग 15 किलोमीटर की दुरी पर स्थित यह अद्वितीय प्राकृतिक स्थल आपको एक बार अवश्य घूमना चाहिए. यहाँ आपको सुंदर झील जलाशय देखने को मिलता है जो एक प्रक्रितक अनुभव प्रदान करता है. यह स्थल आपको लावातारा ग्राम में देखने को मिलता है यह सुंदर झील आपको शिवनाथ नदी के जलस्थर पर देखने को मिलता है जिसके कारन लोग इसे शिवनाथघाट के नाम से भी जानते है. यहाँ आप अपने पुरे परिवार के साथ पिकनिक मानाने आ सकते है. यह स्थल बेमेतरा में घुमने की जगह में एक शानदार स्थान रखती है.

10. Mohbhattha Garden

यदि आप एक कपल है तो यह मोहब्बता गार्डन आपके लिए एक खूबसूरत स्थल है यहाँ आप अपने दोस्तों और अपने गर्लफ्रेंड के साथ शानदार पल बिताने आ सकते है. यह स्थल आपको बेमेतरा में देखने को मिल जाता है जिससे की आप यहाँ बड़ी आसानी से पहुच सकते है. वैसे यह स्थल आपको मुद्पर नामक गाँव में देखने को मिलता है जहाँ आप बाइक या टैक्सी से पहुच सकते है. गार्डन में आपको खूबसूरत पेड़ पौधे और फूल देखने को मिलते है जो इस स्थल की सान है. जिससे की आपको यहाँ घुमने के लिए एक बार जरुर आना चाहिए.

बेमेतरा कैसे पहुचे?

यदि आप मेरे द्वारा बताए गए इस स्थल की सैर करना चाहते है तो मै बता दू की आप यहाँ बड़ी आसानी से पहुच सकते है. आप इन यात्रा के साधन और यात्रा के विकल्प द्वारा बेमेतरा पहुचकर इस शानदार बेमेतरा पर्यटन स्थल की सैर कर सकते है.

सडक मार्ग द्वारा: आप सडक मार्ग द्वारा बड़ी आसानी से किसी भी सडक के वाहन द्वारा बेमेतरा पहुचकर इन सभी खूबसूरत स्थल की सैर कर सकते है.

ट्रेन मार्ग द्वारा: आप अपने जिले से तिल्दा रेलवे स्टेशन पहुचकर वहा से बेमेतरा के लिए बस लेकर इन स्थलों की सैर कर सकते है.

यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी है तो आपको ट्रेन के द्वारा या सड़क मार्ग के द्वारा ही यातायात करना उचित है. आप इस यात्रा के विकल्प द्वारा बेमेतरा जिला पहुचकर इन सभी स्थलों का दौरा कर सकते है.

निष्कर्ष

यदि आप बेमेतरा के निवासी है और आप अभी भी बेमेतरा के इन स्थलों के बारे में नही जाते है या आप अन्य जिले के निवासी है जिसे घूमना पसंद है तो यह सभी स्थल आपके लिए ही है. जिससे आप अपने पुरे परिवार के साथ इन सभी स्थलों का लुफ्त उठा सकते है. यह हमारी Bemetara tourist places की पूरी सूचि है जिसे आपने पूरी तरह इंजॉय किया होगा. मिलता है आपसे ऐसे ही पोस्ट के साथ अपना ख्याल रहे.

My name is Vijay Nirmalkar, and I love to travel and write about the beautiful places and culture of Chhattisgarh. I enjoy helping others discover the wonders of this state through simple and easy-to-understand stories. My goal is to make learning about and exploring Chhattisgarh fun for everyone.

Leave a comment