Mungeli me Ghumne ki Jagah | मुंगेली में घुमने की जगह |

यह सभी मुंगेली पर्यटन स्थल आपको मुंगेली के 50 किमी के भीतर ही देखने को मिल जाते है। जहाँ आपको सुंदर नज़ारे और सुकून भरी शांति देखने को मिल जाएँगी।

शक्ति माई मंदिर मुंगेली

मुंगेली में स्थित माँ शक्ति माई मंदिर मुंगेली जिले का एक प्रसिद्ध मंदिर है तो यहाँ के लोगों के लिए एक आस्था का केंद्र है।

मोतीमपुर (अमर टापू)

मुंगेली जिले से लगभग 17 किमी की दुरी पर स्थित अमर टापू जो भी एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।

हथनिकला मंदिर

मुंगेली जिले से महज 10 किमी की दुरी पर स्थित हथनिकला मंदिर यहाँ के स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ी आस्था का केंद्र है।

सेतगंगा मंदिर

सेतगंगा मंदिर मुंगेली जिले से महज 16 किमी की दुरी पर स्थित एक प्रसिद्ध स्थल है जहाँ पर हर साल हजारों पर्यटक आते है।

शनिदेव मंदिर गौरकापा

मुंगेली जिले से लगभग 35 किमी की दुरी पर स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर जिसके बारे में मुंगेली तथा आसपास के सभी लोग जानते है।

शिव मंदिर खर्राघाट

मुंगेली जिले के एकदम समीप स्थित यह स्थल अपने प्राकृतिक स्थल के लिए जाना जाता है।

मदकू द्वीप

मदकू द्वीप जो एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है यह स्थल मुंगेली जिले से लगभग 45 से 50 किमी की दुरी पर देखने को मिल जाता है।

खुड़िया बांध

मुंगेली जिले से महज 40 से 45 किमी की दुरी पर स्थित राजीव गाँधी जलाशय जिसे khudiya bandh भी कहते है।

सत्यनारायण मंदिर

सत्यनारायण मंदिर जो मुंगेली जिले के मलहापारा में स्थित है एक प्रसिद्ध मंदिर है ज यहाँ के निवासियों के लिए एक आस्था का केंद्र है।

अचानकमार टाइगर रिजर्व

मुंगेली जिले से लगभग 45 से 50 किमी की दुरी पर स्थित अचानकमार टाइगर रिजर्व एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है।

टॉप 20 बिलासपुर में घुमने की जगह