क्या आप अपने आस पास किसी खुबसुरत झरने की तलाश कर रहे है जहाँ आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ घुमने जा सके तो मैंने आपके लिए धमतरी जिले के रहने वाले लोगों के लिए एक खुबसुरत जलप्रपात सुझाई है जिसका नाम narhara waterfall है। क्या आपने इस झरने के बारे में कही सुना है या आप यहाँ गये है कमेन्ट में जरुर बताइयेगा।
चलिए जानते है धमतरी जिले में स्थित नरहरा वॉटरफॉल के बारे में की कैसा है यह जलप्रपात और यह अपने में कौन कौन से खुबसूरत दृश्यों को समेटे हुए है। जानेंगे पूरी जानकारी इस आर्टिकल में, जिसके लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Narhara Waterfall | नरहरा जलप्रपात धमतरी
बारिस के दिनों में लबालब अपनी झरने की धारा से पर्यटकों को मोहित करने वाले नरहरा जलप्रपात के बारे में आपको पता ही होगा। नरहरा वॉटरफॉल धमतरी जिले का सबसे ज्यादा घुमे जाने वाले waterfall में से एक है जहाँ आपको भी अपने पुरे परिवार और दोस्तों के साथ जरुर जाना चाहिए। यहाँ का खुबसूरत दृश्य आपके मन को मोह लेगा और आपको एक अनूठा एहसास प्रतीत कराएगा।
धमतरी से नरहरा वॉटरफॉल की दुरी 34 किलोमीटर है। जहाँ आप बड़ी आसानी से पहुच सकते है, यहाँ की सुन्दरता देखने के लिए हर साल हजारों पर्यटक आते है। जलप्रपात अपनी खूबसूरती के कारण लोगों को अपनी ओर खुचती है। बारिस के दौरान वॉटरफॉल का जल स्तर काफी अधिक दिखाई पड़ता है जो पर्यटकों में शांति का अनुभव प्रकट करती है झरने की कल कल बहती जलधारा मोहित करने वाली होती है।
Category | Details |
Waterfall Name | Narhara Waterfall (नरहरा जलप्रपात) |
Location | Dhamtari District, Chhattisgarh |
Distance from Dhamtari | 34 kilometers |
Best Time to Visit | July to December |
Activities to Enjoy | – Picnic with family and friends- Bathing in the waterfall- Trekking on nearby hills- Camping (with permission)- Temple visits |
Waterfall Height | 15-20 feet |
Scenic Features | – Lush greenery- Water flowing over terraced rocks- Temples near the waterfall |
Accessibility | Easily accessible by road, rail, and air |
आपको बता दू की नरहरा वॉटरफॉल एक खुबसूरत जलप्रपात होने के साथ ही एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट भी है जहाँ आप परिवार के साथ पिकनिक मानाने आ सकते है और इस जगह की खूबसूरती का लुफ्त उठा सकते है। बात करें narhara waterfall की ऊंचाई की तो नरहरा वॉटरफॉल की ऊंचाई लगभग 15 से 20 फिट है। जिसकी प्राकृतिक जलधारा लोगों को मोहित कर देती है। साथ ही जलप्रपात के पास स्थित घने जंगल और ऊंची पहाड़िया आपको साहस और प्रकृति के करीब होने का एहसास देती है।
जब नरहरा जलप्रपात की जलधारा पहाड़ के ऊपर से गरती है तो जलधारा की गति के कारन पहाड़ की चट्टने सीढ़ीनुमा रूम ले लेती है जो देखने में एकदम खुबसुरत दिखाई पड़ता है। साथ ही narhara jalprapat पास आपको कुछ देवी देवताओ के मंदिर देखने को मिलते है। जो वाकई इस स्थल को एक धार्मिक स्थल भी बनाता है जिससे यहाँ लोग जलप्रपात के खूबसुरती को देखने के साथ ही इन देवी देवताओ के दर्शन करने आते है।
अब चलिए जानते है की की आप यहाँ कैसे पहुच सकते है और यहाँ पहुचकर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ कौन कौन सी गतिविधियाँ कर सकते है जो आपको यहाँ एक खुबसूरत एहसास देगा। साथ ही यहाँ जाने का सबसे अच्छा वक्त कब है ये भी जानेंगे।
Also read: सियादेवी वॉटरफॉल एवं मंदिर की पूरी जानकारी एक अतभुत स्थल
नरहरा वॉटरफॉल जाने का सबसे अच्छा समय
यदि आप narhara waterfall जाने का प्लान बना रहे है तो आपको यहाँ आने का सबसे अच्छा समय पता होना चाहिए ताकि आप इस दौरान आकर जलप्रपात की खुबसूरती का आनंद उठा सके। यदि नही तो तो कोई बात नही हम आपको पूरी जानकारी देंगे।
जुलाई से दिसम्बर : इस बीच धमतरी में स्थित नरहरा वॉटरफॉल का दृश्य मनोरम होता है और आपको जलप्रपात में काफी पानी भी देखने को मिलता है जिससे आप यहाँ आकर आप पिकनिक जैसे भी गरिविधि कर सकते है जो आपको और आपके पूरी परिवार को एक बेहतरीन यादे देगा।
नरहरा जलप्रपात में करने लायक चीजें
यदि आप यहाँ आ रहे है तो आपको आपको आने से पहले प्लान कर लेना चाहिए की आपको यहाँ आकर कौन कौन सी गतिविधियाँ आपको यहाँ करनी चाहिए यदि नही की है तो हमने नरहरा वॉटरफॉल में कुछ बेहतरीन गतिविधियाँ सुझाई है जिसे आप यहाँ आकर कर सकते है।
पिकनिक – यहाँ आकर आप अपने पुरे परिवार के साथ जलप्रपात के पास पिकनिक मना सकते है बस शर्ते आपको यहाँ ज्यादा गंदगी नही करना है। बाकि यह स्थल पिकनिक मानाने के लिए एक पर्फेक्ट स्पॉट है।
स्नान करना – नरहरा जलप्रपात में आप अपने दोस्तों के साथ स्नान का आनद उठा सकते है। यहाँ आपको चट्टान की समतल सतह पर कुछ पानी देखने को मिलेगी जिसमे आप स्नान कर मज़ा ले सकते है।
ट्रैकिंग – यहाँ आकर आप जलप्रपात के समीप स्थित पहाड़ो पर ट्रैकिंग का आनंद उठा सकते है जो आपको एक साहसी अनुभव प्रदान करेगा।
कैम्पिंग – आपलोग यहाँ पर कैम्पिंग भी कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले परमीशन लेना होगा। उसके बाद आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहाँ रुककर कैम्पिंग का मज़ा ले सकते है।
दर्शन – जलप्रपात के पास देवी देवताओ के मंदिर होने के कारन यहाँ आप उन सभी देवी देवताओ के दर्शन कर सकते है और अपनी मनोकामना प्रकट कर सकते है।
नरहरा जलप्रपात कैसे पहुचे?
नरहरा जलप्रपात पहुचने के लिए आपको बहुत से यात्रा के साधन और मार्ग देखने को मिल जाते है जिससे की आप यहाँ पहुच सकते है। यहाँ पहुचने के लिए आपको सडक मार्ग, रेल मार्ग तथा हवाई मार्ग जैसे सभी सुविधाए मिल जाती है जिससे की यहाँ यहाँ बड़ी आसानी से पहुच सकते है।
निष्कर्ष
यदि आप धमतरी जिले के निवासी है और यहाँ आप एक खुबसूरत जगह की तलश में है जहाँ आप अपने पुरे परिवार और दोस्तों के साथ जलप्रपात की खुबसूरती का आनंद लेने के साथ वहां पिकनिक और ट्रैकिंग, कैम्पिंग जैसे गतिविधियाँ कर सकते तो narhara waterfall आपके लिए बेहतरीन विकल्प है जहाँ जाकर इन सभी तरह की गतिविधियों का लुफ्त उठा सकते है और यह स्थल धमतरी से महज 34 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। जिससे आप यहाँ बड़ी आसानी से किसी भी यात्रा के साधन द्वारा पहुच सकते है।