तो कैसे हो दोस्तों, यदि आप झरझरा जलप्रपात के बारे में जानना चाहते है की झरझरा जलप्रपात कहाँ स्थित है? झरझरा जलप्रपात की ऊंचाई कितनी है? झरझरा जलप्रपात की खूबसूरती और वहां पहुचते का सबसे सरल तरीका साथ ही इस जलप्रपात के सौन्दर्य को देखने के लिए कब जाना चाहिए? तो आप एकदम सही जगह पर आये है इस पोस्ट में आज हम आपको इसी Jharjhara Mata Waterfall के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे जिससे की आप यहाँ जाकर इस जलप्रपात की खुबसूरती को करीब से निहार सकें।
Jharjhara Mata Waterfall | झरझरा माता वॉटरफॉल
यह जलप्रपात छतीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित एक शानदार जलप्रपात है। जिसकी खूबसूरती पर्यटकों को यहाँ खीच लाती है। झरझरा वॉटरफॉल गरियाबंद जिले से महज 35 किलोमीटर की दुरी पर ग्राम मुरमुरा के पास स्थित है। यहाँ का सौन्दर्य आपको प्रकृति के करीब होने का एहसास दिलाता है। यदि आप अपने व्यस्त जीवन से शांति की तलाश में है तो यह स्थल आपके लिए उपयुक्त है। यहाँ का वातावरण आपको शांति का प्रसार और प्रकृति के सुंदर दृश्य को प्रकट करती है।
ग्राम मुरमुरा से झरझरा वॉटरफॉल की दुरी 2 – 3 किलोमीटर है जिसमे आपको थोड़ी बहुत कच्ची रास्ते देखने को मिलती है। लेकिन चिंता की कोई बात नही यहाँ आप 2 पहियों के वाहन से आसानी से पहुच पाएंगे। हलाकि 4 पहिये वाले वाहन से भी आप आ सकते है लेकिन कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
झरझरा जलप्रपात की ऊंचाई आपको 35 से 40 फिट की देखने को मिल जाती है जो घने जंगलों के बीच स्थित है। यह जलप्रपात आपको डोंगरी पहाड़ के उपर देखने को मिलता है जहाँ निर्जन के घने जंगल है। यहाँ की खुबसूरती आपको अवश्य पसंद आएगी। यहाँ ट्रैकिंग करने के सौकिनो के लिए यह जगह किसी साहसी गतिविधियां कराती है। पहाड़ पर आपक्को छोटे बड़े पत्थर देखने को मिलते है जिसका ध्यान रखना होता है।
Jharjhara Mata Mandir | झरझरा माता मंदिर
यहाँ जलप्रपात के अलावा आपको एक देवी मंदिर भी देखने को मिलता है जिसके दर्शन आप यहाँ आने के बाद कर सकते है। पहाड़ के उपर विराजमान यह देवी मंदिर को यहाँ के स्थानीय लोग झरझरा माता मंदिर के नाम से जानते है। स्थानीय लोग यहाँ हर साल माँ की नवरात्री के दौरान पूजा और भेट देने आते है जहाँ यदि आप भी जाना चाहते है तो आ सकते है। यह देवी मंदिर झरझरा जलप्रपात के नाम की देन है लोग तभी इस स्थान को jharjhara mata waterfall के नाम से जानते है। जलप्रपात के सुंदर दृश्य को देखने यदि आप आते है तो इस देवी मंदिर के दर्शन एक बार अवश्य करें।
यहाँ करने लायक चीजें
यदि आप गरियाबंद आते है तो आप jharjhara mata waterfall जरुर आइये यहाँ आपको बहुत सी गतिविधियों का आनंद लेने को मिलता है। यहाँ आपको वह सब मिलेगा जिसकी तलाश आप जलप्रपात आने से पहले करते है। जैसे:
जलप्रपात का सुंदर दृश्य: झरझरा माता वॉटरफॉल की ऊंचाई 35 से 40 फिट की होने के कारण इस जलप्रपात का सुंदर दृश्य देखने को मिलता है। प्राकृतिक रूप से निर्मित इस जलप्रपात की सुंदर जलधाराए आपको मंत्रमुग्ध करती है।
जलप्रपात में स्नान: इस जलप्रपात में आप स्नान का भी आनंद उठा सकते है 35 फिट की ऊंचाई से गिरती इस जलप्रपात के नीचे स्नान करना एक अद्वितीय अनुभव से कम नही जिसे आप अपने दोस्तों के साथ अवश्य करें।
पिकनिक मनाना: यहाँ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ आकर पिकनिक का भी आनंद उठा सकते है। सुंदर प्राकृतिक जलधारा के पास बैठ आप पिकनिक का आनंद उठा कर एक शानदार यादें बना सकते है। बस ध्यान रखें के जलप्रपात में किसी तरह की गंदगी ना हो।
ट्रैकिंग: जलप्रपात ऊंचे पहाड़ के उपर होने के कारन ट्रैकिंग के सौकिनो के लिए यह स्थन एक ट्रैकिंग प्लेस भी बन जाता है जिसमे आप पहाड़ के उपर चढ़कर इसका आनंद उठा सकते है। बस आप अपनी सेफ्टी का ध्यान अवश्य रखें।
इसे भी पढ़ें:
Best Waterfall Near Raipur वो भी 100 किमी के अंदर 2024
Kuyemari Waterfall Keshkal : 300 फिट ऊँचा एक मनमोहक जलप्रपात
झरझरा माता वॉटरफॉल कैसे पहुचे?
यदि आप यहाँ कैसे पहुचें सोच रहे है तो मै बता दू की यहाँ पहुचना बेहद आसन है। आप छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के हो आपको गरियाबंद आने के लिए सड़क मार्ग और ट्रेन मार्ग देखने को मिल जाती है जिससे की आप यहाँ बड़ी आसानी से पहुच सकते है। jharjhara mata waterfall रायपुर शहर से लगभग 70 से 75 किलोमीटर की दुरी पर देखने को मिल जाता है।
चलिए कुछ प्रश्नों के जवाब जान लेते है जो आपके द्वारा ज्यादा पूछे जाते है।
झरझरा वॉटरफॉल कहाँ स्थित है?
झरझरा वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम मुरमुरा के पास स्थित है। जो गाँव से महज 2 से 3 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है।
झरझरा वॉटरफॉल की ऊंचाई कितनी है?
झरझरा वॉटरफॉल की ऊंचाई लगभग 35 से 40 फिट है जिसे देखने आये पर्यटक इसकी जलधारा को देख मंत्रमुग्ध हो जाते है।
झरझरा वॉटरफॉल जाने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?
यदि आप गरियाबंद जिले में स्थित इस जलप्रपात के सौन्दर्य का आनंद उठाना चाहते है तो आप यहाँ मानसून से समय आ सकते है इस समय मौसम सुहावना होता है।
अब आपको मेरे ख्याल से jharjhara mata waterfall के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। यदि हां तो कमेंट के जरुर बताइए और ऐसे ही छत्तीसगढ़ के सुंदर और खूबसूरत स्थल के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए। हम आपको ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते रहेंगे। अन्य ऐसे ही स्थल के बारे में जानने के लिए साईट पर विजिट जरुर करें।